Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पंजाब में नेताओं का दल-बदली अभियान जारी, आप, अकाली, भाजपा, कांग्रेस सबके नेता हुए इधर-उधर

पंजाब विधान सभा के इस चुनाव में 100 के करीब ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं जिनको दल-बदली के बाद टिकट दी गई है। जिन नेताओं को अपनी पुरानी पार्टी में टिकट नहीं मिली उन्हें नई पार्टी में जाते ही टिकट मिल गई।
PUNJAB

पंजाब में जैसे ही चुनावी माहौल गरमाने लगा है नेताओं ने कपड़ों की तरह पार्टियाँ बदलनी शुरू कर दी हैं। इस दल-बदली में राज्य के छोटे-बड़े नेता, बड़े नेताओं के परिवारिक सदस्य सब शामिल हैं। दूसरी तरफ पंजाब के आम लोग नेताओं की इस दल-बदली को राजनैतिक मौकापरस्ती समझ रहे हैं। लोगों में यह बात आम है कि इन नेताओं का जनता से कोई सरोकार नहीं है। अपने सियासी फ़ायदे के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं।

पंजाब विधान सभा के इस चुनाव में 100 के करीब ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं जिनको दल-बदली के बाद टिकट दी गई है। जिन नेताओं को अपनी पुरानी पार्टी में टिकट नहीं मिली उन्हें नई पार्टी में जाते ही टिकट मिल गई। आम आदमी पार्टी ने 35 से ऊपर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दी है जो अन्य पार्टियों से आए हैं। इन 35 में ज़्यादा गिनती कांग्रेस और अकाली दल छोड़कर आने वाले नेताओं की है। शिरोमणि अकाली दल द्वारा घोषित 94 उम्मीदवारों में से 30 ऐसे हैं जिनकी मूल पार्टी अकाली दल नहीं है। कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गये 86 उम्मीदवारों में से 17 बाहर की पार्टियों से आए हुए हैं। भाजपा द्वारा मैदान में अभी तक उतारे गये 34 उम्मीदवारों में से बड़ी गिनती भी दल बदलूओं की है।

दूसरी पार्टियों को छोड़ कर भाजपा से टिकट पाने वालों में से राणा गुरमीत सोढी, अरविंद खन्ना, दिनेश बब्बी, गुरप्रीत भट्टी, निमिषा मेहता आदि शामिल हैं। मैदान में उतरे इन दल बदलू नेताओं में से कई नेता तो एक से अधिक बार पार्टी बदल चुके हैं। आम आदमी पार्टी के मोहाली से उम्मीदवार कुलवंत सिंह पहले अकाली दल में थे फिर उन्होंने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाई अब ‘आप’ में शामिल हुए हैं। लुधियाना पूर्वी से दलजीत भोला पहले अकाली दल में थे फिर लोक इंसाफ पार्टी के साथ जा मिले और अब आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। कादीयाँ विधानसभा क्षेत्र से जगरूप सेखवां पहले अकाली थे, फिर अकाली दल टकसाली, उसके बाद अकाली दल (संयुक्त) और अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। लुधियाना आत्म नगर से कंवलजीत करवल पहले अकाली दल, फिर लोक इंसाफ पार्टी, फिर दोबारा अकाली दल और अब कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कई ऐसे नेता भी हैं जो अपनी पार्टी से रूठ कर दूसरी पार्टी में गए कुछ दिनों बाद ही टिकट का आश्वासन मिलने पर दोबारा अपनी पुरानी पार्टी में आ गए और जब टिकट नहीं मिली तो फिर विरोध में आ गये।

पंजाब में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही भाजपा ने दूसरी पार्टियों के कमजोर और नाराज़ उम्मीदवारों को अपने में शामिल किया है पर ज्यादा नेता उसने अपने पुराने मित्र अकाली दल और कुछ सिख धार्मिक संस्थाओं के खींचे हैं। ज़्यादा सिख चेहरों को शामिल करवाकर भाजपा देश और दुनिया में यह संदेश देना चाहती है (भले ही उसके इस संदेश का असर पंजाब में न हो) कि सिख भाईचारे में हम अछूते नहीं है।

इस के बहाने असल में मोदी सरकार चाहती है कि दुनियाभर में उसकी जो अल्पसंख्यक विरोधी छवि बन गई है उसे थोड़ा सुधारा जा सके, भाजपा ने पहले भी यह कोशिशें की हैं। भाजपा ने मनजिंदर सिंह सिरसा और उनके साथियों समेत दिल्ली के कई सिख नेताओं को शामिल किया है। पंजाब में दमदमी टकसाल के नेता व बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी रहे प्रो. सरचांद सिंह और दीदार सिंह भट्टी जैसे नेता भाजपा में शामिल हुए हैं।

इसी तरह कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं में सतवंत मोही, अरविंद खन्ना और फतहजंग बाजवा (प्रताप सिंह बाजवा के भाई) के नाम शामिल हैं। आम आदमी पार्टी में भी कई चर्चित चेहरे दूसरी पार्टियों से आये हैं। इन दिनों कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल होने वालों में जोगिन्दर सिंह मान, लाली मजीठिया जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस ने अभी तक अपने 117 में से 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिन नेताओं को टिकट नहीं मिली या  तो वे दूसरी पार्टियों की तरफ मुंह कर रहे हैं या फिर आज़ाद चुनाव लड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के भाई का नाम भी शामिल है। चन्नी के भाई डा. मनोहर सिंह ने, जो बसी पठाना से टिकट मांग रहे थे, टिकट न मिलने की सूरत में स्वतंत्र चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। याद रहे कि कांग्रेस ने इन चुनावों में एक परिवार के किसी एक सदस्य को ही टिकट देने का फैसला किया है जिसके चलते कांग्रेस से जुड़े वे परिवार जो एक से ज्यादा सीट की आस रखते थे उनमें भी बगावत के सुर तीखे हो गये हैं।

फतहजंग बाजवा ने भी भाजपा का पल्लू इस लिए पकड़ा क्योंकि उनके भाई को टिकट मिल गई लेकिन उनका पत्ता कट गया था। इसी तरह पंजाब सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह को खुद को तो कपूरथला से टिकट मिल गई पर उनके बेटे का नंबर कट गया, जिसके चलते बेटे इंदरप्रताप सिंह ने सुल्तानपुर लोधी से स्वतंत्र चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। मोगा से मालविका सूद (सोनू सूद की बहन) को टिकट मिलने के कारण नाराज़ हरजोत कमल ने भाजपा का कमल हाथ में पकड़ लिया है। मानसा से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को जैसे ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया पुराने कांग्रेसियों ने बगावत शुरू कर दी, इसी तरह पार्टी के सीनियर नेता महेंदर केपी ने भी टिकट न मिलने के कारण बगावत का झंडा बुलंद कर दिया। बाकी सभी पार्टियों में भी यही हाल दिखाई देता है।

पंजाब के लोग इसे मौकापरस्ती और सत्ता लोभ से बढ़कर कुछ नहीं समझते। जिला लुधियाना के रिटायर्ड अध्यापक हरबंस सिंह संधू कहते है, “यह हमारी त्रासदी है कि हमें लोगों की संवेदनाओं से दूर, लालची और सत्ता लोभी नेता मिले हैं। बेमिसाल किसान आंदोलन के कारण पूरी दुनिया ने पंजाब को आदर की नज़र से देखा अब जब ये पंजाब के नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में टिकट और सियासी लालच में जा रहे हैं इन्हें भी दुनिया देख रही है। अंतर साफ़ है पंजाब के लोग संघर्ष कर रहे हैं और नेता सियासी बेईमानी कर रहे हैं। इन दल-बदलू नेताओं में से भाजपा का दामन पकड़ने वालों को तो यह भी शर्म नहीं आई कि जिस पार्टी के कारण हमारे 700 से ऊपर किसान-मज़दूर भाई-बहन शहीद हो गए हों वे किस मुंह में उधर जा रहे हैं? असल में पार्टियाँ और नेता सभी मौकापरस्त हैं। पार्टियाँ बाहर से पैराशूट के जरिए उम्मीदवार लाती हैं। नेताओं को किसी भी पार्टी से टिकट मिल जाये वे उछलते हुए उधर चले जाते हैं, पार्टी के विचार कोई मायने नहीं रखते। पंजाब के सचेत लोग इसी गंदे सियासी सिस्टम से निजात पाना चाहते हैं।’’

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख़, अब 20 फरवरी को पड़ेंगे वोट

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest