Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

स्पेन : वामपंथी पार्टियों ने फ़्रांकों शासन के अधिकारियों को मिले सैनिक चिन्ह वापस लेने की मांग की

स्पेन में 1939 से 1975 तक जनरल फ्रांसिसको फ़्रांकों के शासन ने क्रूरता के साथ मानवाधिकारों का हनन किया था।
स्पेन

सोमवार मई 18 को Podemos-Left coalition और Spanish Socialist Workers' Party (PSOE) सहित स्पेनिश कांग्रेस के वामपंथी डेलिगेशन ने फ़्रांसिस्को फ़्रांकों की तानाशाही के दौरान उनके अधिकारियों को मिले सैनिक चिन्हों को वापस लेने का प्रस्ताव जारी किया। इनमें से कई अधिकारियों पर आलोकतांत्रिक गतिविधियों में शामिल होने और मानवाधिकार हनन करने के इल्ज़ाम लगे हैं। इस प्रस्ताव में ख़ास तौर पर टॉर्चर के आरोपी एक पूर्व पुलिस ऑफिसर अंटोनिओ गोंज़लेज़ का मेडल निरस्त करने की बात कही गई है, जिनकी 7 मई को मौत हो गई है।

प्रस्ताव के बारे में PSOE और Podemos के कांग्रेस डेलीगेशन ने बताया इन सैनिक चिन्हों को वापस लिया जाना "सत्य, न्याय, पुनर्मूल्यांकन, और गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन के पीड़ितों, तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ने वालों और लोकतंत्र के पुनर्निर्माण के लिए लड़ने वालों की ग़ैर-पुनरावृत्ति की दिशा में एक और क़दम है, जिन्हें उनके शासन के विपरीत राजनीतिक विचारों के लिए सताया गया था।"

बयान में आगे कहा गया है, "स्पेन में लोकतंत्र स्थापित होने और देश में मानवाधिकार सुरक्षित रखने वाले सिस्टम का गठन होने के बाद भी इन सैनिक चिन्हों और आर्थिक फ़ायदों को जारी रखा गया है।"

Mundo Obrero ने रिपोर्ट किया है कि हालिया आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1979 से पहले फ़्रांको टनाशशी के अधिकारियों को 115 पुलिस मेडल दिये गए थे जो आज भी मान्य हैं।

जनरल फ़्रांसिस्को फ़्रांकों ने 1939 से 1975 तक स्पेन में दमनकारी शासन का नेतृत्व किया था, जो उसके सत्तावाद और व्यापक मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए कुख्यात था। राजनैतिक दमन के बीच स्पेन में और विदेशों में प्रगतिशीलों ने फ़्रांकों के शासन को हज़ारों मौतों और और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक्सिस बलों द्वारा किए गए युद्ध अपराधों में इसकी जटिलता के लिए के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest