Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इतवार की कविता: …लौ भर उम्मीद

इस मुश्किल समय में भी दीपावली पर हम सबने दीये जलाए, और बेहतर कल की कामना की। शायद यही है लौ भर उम्मीद...। इसी उम्मीद को नये आयाम, नये अर्थों में कविता में ढाला है पत्रकार उपेंद्र चौधरी ने। आइए इतवार की कविता में पढ़ते हैं उनकी यह कविता-    
इतवार की कविता

लौ भर उम्मीद !

 

जिनकी आंखें नहीं होतीं

उन्हें भी मिलता है रौशनी का साथ

छुअन और उष्मा का अहसास

जिनके कान और ज़बान नहीं होते

उन्हें भी मिलता है भाषा का साथ

संकेतों के गुच्छे,

आंख और होठों की थिरकन की पढ़न

अंग-प्रत्यंगों के संचलन

जिनका देश नहीं होता

उनका ठौर होता है अनवरत सफ़र

जिनका कोई समाज नहीं होता

उनका संवाद होता है आत्ममंथन

जिनका कोई कुरान और पुराण नहीं होता

उनके पास होता है

सोच-विचार का अनंत आकाश

धरातल पर अंगड़ाई लेती कल्पना

और

संघर्ष के बीच खिलती-सजती आस

कुछ-कुछ उस आग की तरह

जब हज़ारों-लाखों बरस पहले घुप्प अंधेरे के बीच

चकमक पत्थर की रगड़ से पैदा हुई होगी चिंगारी

कुछ-कुछ हौले-हौले आघात करती उस ध्वनि की तरह

जो स्वरों की रगड़ाहट से पैदा की होगी झंकार

चिंगारी जबान होकर बनी होगी दीये की लौ

झंकार को मिला होगा यौवन

और नाच उठा होगा संगीत

फिर,

रच गयी होंगी कथायें और कवितायें

ताकि

अंधेरे को मिल सके रौशनी

शोर को संगीत

और

आघात-संघात और प्रतिघात के बीच

झिलमिलाती लौ भर उम्मीद

 

-    उपेन्द्र चौधरी

       कवि/पत्रकार

इसे भी पढ़ें : ...कोई ठहरा हो जो लोगों के मुक़ाबिल तो बताओ

इसे भी पढ़ें : कुर्सीनामा : कुर्सी ख़तरे में है तो देश ख़तरे में है… कुर्सी न बचे तो...

इसे भी पढ़ें : वो राजा हैं रियासत के, नफ़ा नुकसान देखेंगे/ नियम क़ानून तो उनके बड़े दीवान देखेंगे

इसे भी पढ़ें : अवधी में ग़ज़ल: ...मंदिर मस्जिद पेट हमार न भरिहैं साहेब

इसे भी पढ़ें : हर सभ्यता के मुहाने पर एक औरत की जली हुई लाश और...

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest