Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मैक्सिको के प्रांत बाजा कैलिफ़ोर्निया और सिनालोआ ने समान-लिंग विवाह को वैध किया  

ये दोनों प्रांत देश के 20 अन्य प्रांतों की सूची में शामिल हो गए जो स्थानीय कांग्रेस में सुधार की मंज़ूरी के साथ समान लिंग के लोगों के बीच विवाह को मान्यता देते हैं।
मैक्सिको के प्रांत बाजा कैलिफ़ोर्निया और सिनालोआ ने समान-लिंग विवाह को वैध किया  

गौरव करने वाला ये महीना मेक्सिको में LGBTQ+ समुदाय के लिए खुशी और उल्लास लेकर आया है क्योंकि इसके दो प्रांत बाजा कैलिफोर्निया और सिनालोआ ने समान-लिंग विवाह को वैध कर दिया है, भेदभावपूर्ण कानूनों को समाप्त कर दिया है और अन्य लिंग वाले लोगों के अधिकारों की मान्यता को बढ़ा दिया है।

16 जून को बाजा कैलिफोर्निया राज्य की कांग्रेस में इसके पक्ष में 18 वोट जबकि इसके खिलाफ 4 वोट डाला गया वहीं 1 सदस्य गैर मौजूद रहे। इस तरह प्रांत के कांग्रेस ने संवैधानिक सुधारों और नागरिक संहिता में परिवर्तन को मंजूरी दे दी जो समान लिंग के लोगों के बीच विवाह की अनुमति देता है।

यह प्रस्ताव सत्तारूढ़ नेशनल रिजेनेरेशन मूवमेंट (मोरेना) पार्टी के विधायिका सदस्य जूलिया एंड्रिया गोंजालेज द्वारा पेश की गई थी।

यह तीसरी बार था जब इस कांग्रेस में इस सुधार पर मतदान किया गया। पहले यह अधिकांश सदस्यों की स्वीकृति प्राप्त करने में विफल रही थी।

एलजीबीटीसी सामाजिक संगठन ने फेसबुक पोस्ट में इस निर्णय पर खुशी जाहिर की और उन सदस्यों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस अधिकार को मंजूरी देने के लिए मतदान किया।

इसी तरह, 15 जून को सिनालोआ की कांग्रेस ने इसके पक्ष में 23 वोट डाले वहीं एक वोट भी इसके खिलाफ न पड़ा जबकि 17 सदस्य गैर मौजूद रहे। इस तरह कांग्रेस ने स्टेट फैमिली कोड के अनुच्छेद 40 और 165 में सुधारों को मंजूरी दे दी और समान लिंग के लोगों के बीच विवाह और सहवास को अपराध से मुक्त कर दिया।

यूनाइटेड मैक्सिकन स्टेट के राजनीतिक संविधान के अनुच्छेद 1 में स्थापित समानता और गैर-भेदभाव के अधिकारों के पक्ष में मतदान करने और लागू करने वाले 23 सदस्यों में से 18 मोरेना पार्टी के हैं।

अब, सिनालोआ के गवर्नर क्विरिनो ओरदाज कोप्पेल के पास आधिकारिक रूप से इन परिवर्तनों को लागू करने के लिए 60 दिनों की अवधि है। आधिकारिक समाचार पत्र में इस परिवर्तन के प्रकाशन के बाद बिल कानून में बदल जाएगा।

सात साल के संघर्ष के बाद इस राज्य में यह अधिकार हासिल हुआ है। सिनालोआ डायवर्सिटी कमेटी ने बताया कि उसने इन वर्षों के दौरान तीन अलग-अलग विधायिकाओं को चार न्यायिक कार्रवाइयां और सात बिल पेश किए।

हाल के इस प्रगतिशील निर्णय के साथ बाजा कैलिफ़ोर्निया और सिनालोआ उन 20 राज्यों की सूची में शामिल हो गए जो स्थानीय कांग्रेस में सुधार के अनुमोदन के साथ समान-लिंग विवाह को मान्यता देते हैं।

नवंबर 2015 में मेक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट सिविल कोड को असंवैधानिक घोषित कर दिया था जो समान-विवाह को रोकते हैं, हालांकि लगभग एक तिहाई राज्यों ने अपने कानून में सुधार का विरोध किया है।

LGBTQ+ एक्टिविस्टों और संगठनों ने कहा है कि वे तब तक लड़ते रहेंगे जब तक कि मेक्सिको के सभी 32 राज्य समान लिंग विवाह को अधिकृत नहीं कर देते।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest