Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ट्यूनीशियाः नई सरकार को मंज़ूरी देने से राष्ट्रपति के इनकार के बाद राजनीतिक संकट गहराया

सत्तारूढ़ पार्टी एन्नाहदा ने सरकार के समर्थन में एक विशाल रैली आयोजित की है और इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी पक्षों की संयुक्त बातचीत का आह्वान किया है।
ट्यूनीशिया

ऐसा लगता है कि ट्यूनीशिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी एन्नाहदा जिसने पिछले हफ्ते देश के प्रधानमंत्री हिचेम मेचिची के समर्थन में एक विशाल रैली आयोजित की थी वह अपने रुख में कुछ नरमी ला रही है। पार्टी ने देश में जारी राजनीतिक संकट का हल निकालने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कैस सैयद के बीच "संयुक्त वार्ता" का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री मेचिची ने इस साल की शुरुआत में अपने मंत्रिमंडल में 11 नए मंत्रियों को नियुक्त किया था और इसके बाद फरवरी में पांच और मंत्रियों को बर्खास्त किया और प्रतिस्थापित किया था। राष्ट्रपति ने इस फेरबदल का विरोध किया और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार और हितों के टकराव का आरोप लगाया। नए मंत्रियों को ट्यूनीशियाई संसद में बहुमत से मंजूरी मिलने के बावजूद उन्होंने नए मंत्रियों को मंजूरी देने और शपथ दिलाने से भी इनकार कर दिया।

राजधानी के केंद्र में आयोजित प्रधानमंत्री के समर्थन में राजनीतिक रैली के दौरान एन्नाहदा पार्टी के नेता व संसद के स्पीकर रैचड घन्नौची ने वर्तमान राजनीतिक संकट को हल करने और गतिरोध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के बीच संयुक्त वार्ता का आह्वान किया। उन्होंने यूनिटी के लिए रैली में लोगों से एक भावुक अपील करते हुए कहा कि "राष्ट्रवादियों, इस्लामवादियों, लोकतंत्रवादियों और कम्युनिस्टों, हम तानाशाही काल में एक साथ इकट्ठा हुए थे... और हमें फिर से एकजुटय होना चाहिए।"

ट्यूनीशिया में मौजूदा राजनीतिक विवाद बेरोजगार युवाओं के महीनों के विरोध प्रदर्शनों और वामपंथी दलों द्वारा पिछले एक दशक से उत्तरोत्तर सरकारों की विफलता के खिलाफ बढ़ा है।

अस्थायी सरकार, भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन के चलते पिछले एक दशक यानी वर्ष 2011 से ट्यूनीशियाई अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट आई है वहीं कोरोनावायरस महामारी ने इस गिरावट को और बढ़ा दिया है। ट्यूनीशियाई लोगों ने गरीबी, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों के चलते अपनी पीड़ा में भारी वृद्धि देखी है। 2020 में इसका जीडीपी 8.2% तक पहुंच गया था। देश में बेरोजगारी का स्तर पिछले साल सितंबर में 16.2 प्रतिशत तक बढ़ गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest