तेलंगाना : कुल वोटिंग 70.66 प्रतिशत दर्ज
तेलंगाना की 119-सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में बृहस्पतिवार को मतदान समाप्त हो गया। कुल वोटिंग 70.66 प्रतिशत दर्ज किया गया। तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे।
ज्ञात हो कि सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को कतारों में खड़े देखा गया।
अधिकारियों के अनुसार राज्य के 35,655 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 एलडब्ल्यूई प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान हुआ। अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,63,13,268 पुरुष तथा 1,63,02,261 महिला मतदाता शामिल हैं।
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 2,290 उम्मीदवारों ने आपनी किस्मत आजमाई, जिनमें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-पुत्र के टी रामा राव, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार शामिल हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नौ अक्टूबर को चुनावों की तारीख घोषित किए जाने के बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू की गई।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने सभी 119 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे। भाजपा सीट बंटवारे समझौते के अनुसार 111 सीट पर और शेष आठ सीट पर अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया।
कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी और स्वयं 118 सीट पर चुनाव लड़ी। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद शहर के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया। तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की गई। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।