दिल्ली : स्ट्रीट वेंडर्स ने किया शोषण के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
14 नवंबर जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रीट वेंडर्स डे है, उस दिन दिल्ली के अलग-अलग बाज़ारों से आए सैंकड़ों रेहड़ी-पटरी वालों(स्ट्रीट वेंडर्स) ने दिल्ली के जंतर मंतर से मंडी हाउस तक मार्च किया और मांग की कि तुरंत सभी रेहड़ी-पटरी वालों का सर्वे किया जाए, और स्ट्रीट वेंडर्स क़ानून, 2014 को लागू किया जाए।
उन्होंने प्रशासन के व्यवहार पर ग़ुस्सा निकाला और पुलिस द्वारा किए जाने वाले शोषण के ख़िलाफ़ भी आवाज़ उठाई।
सीआईटीयू से सम्बद्ध रेहड़ी-पटरी वालों के संगठन ने मांग की कि म्यूनिसिपल कमिश्नर ये सुनिश्चित करें कि टाउन वेंडिंग कमेटी की इजाज़त के बिना किसी भी रेहड़ी-पटरी वाले को ना हटाया जाए। इसके अलावा ये भी मांग की गई कि रेहड़ी-पटरी वालों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।