Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तर महाराष्ट्र के प्याज़ वाले इलाकों में ओले पड़े, 500 करोड़ के भारी नुकसान का अनुमान

इसके पहले नासिक और धुले जिले के कुछ हिस्से में ओले गिरे थे, जिससे प्याज क्षेत्र तहस-नहस हो गया था।
उत्तर महाराष्ट्र के प्याज़ वाले इलाकों में ओले पड़े, 500 करोड़ के भारी नुकसान का अनुमान
फोटो इकोनॉमिक टाइम्स के सौजन्य से

अंकुश चांडे  नासिक जिले के अपने तहसील शहर बगलान के प्रखंड विकास के दफ्तर में यह अनुरोध करने आए थे कि उनके इलाके में पंचनामा-संबंधी कामों में तेजी लाई जाए। सोमवार और मंगलवार को नासिक तथा  धुले जिलों के कुछ हिस्सों में भयंकर ओलावृष्टि हुई थी, जिसमें अंकुश के खेतों से प्याज की फसल बह गई थी।

इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारी पीड़ित इलाकों का दौरा करते हैं और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेते हैं। वे इस कार्यवाही के विवरण गवाहों की मौजूदगी में दर्ज करते हैं, जिसे पंचनामा कहा जाता है।  अंकुश ने कहा, “अगर वे  (सरकारी अधिकारी) जितनी जल्दी हो पंचनामा का यह काम पूरा कर लेंगे तो फसल बीमा पर उसके दावे को निपटाने का काम भी शीघ्र हो जाएगा। मुझे इस समय पैसों की सख्त जरूरत है, क्योंकि मेरी फसलें बर्बाद हो गई हैं।” 

उत्तरी महाराष्ट्र के इस इलाके में सोमवार और मंगलवार को बुरी तरह से ओलावृष्टि हुई थी। इस वजह से गर्मी के मौसम में होने वाले प्याज की पैदावार,  अंगूर और अनार की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।  सर्वाधिक नुकसान नासिक और धुले जिले के कुछ हिस्सों में हुआ है। ये दोनों ही जिले देश में प्याज के उत्पादन के लिए मशहूर हैं।  गर्मी में होने वाले इस प्याज को  इसी महीने के अंत में खेतों से निकाला जाना था,  जिस पर ओलावृष्टि और बेमौसम की बरसात की कड़ी मार पड़ी और वह बरबाद हो गया।

बगलान तहसील कार्यालय के  प्राथमिक आकलन के मुताबिक भारी नुकसान हुआ है।  प्याज की 4020 हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे 4878 परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।  42 हेक्टेयर भूमि में लगी सब्जियां नष्ट हो गई हैं, जिनसे 78 परिवारों के गुजर-बसर पर प्रतिकूल असर पड़ा है। वहीं 70 हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल की भारी क्षति हुई है और इस पर आश्रित 128 परिवारों  को खाने के लाले पड़ गए हैं।

पास के ही निफड  तहसील में स्थिति उतनी ही बुरी है, जितनी बगलान में।  ओलावृष्टि से अंगूरों और गन्ने की फसलें बुरी तरह से तबाह हुई हैं। इसी इलाके में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत वैरागी के मुताबिक किसानों का भारी नुकसान हुआ है।  उन्होंने कहा, “ओलावृष्टि ने  फसलों को बहा दिया है और खेती की जमीन को नुकसान पहुंचाया है। किसानों को उनकी अपनी जमीन पर फिर से खेती करने की जरूरत है।  इसके लिए उन्हें  तत्काल पैसे की दरकार होगी,  नहीं तो उनकी खरीफ की फसलों पर भी बुरा असर पड़ेगा।” 

63 वर्षीय किसान शंकर भिंगार्डे ने अपनी ढाई एकड़ जमीन में प्याज उपजाये थे और 2 एकड़ में गन्ने की खेती की थी। इसकी आय से वे इस साल अपने घर का पुनर्निर्माण कराने वाले थे।  शंकर ने कहा,“मैंने सोचा कि इस सीजन के प्याज (अप्रैल के अंत तक) से कम से कम एक लाख रुपये आ जाएंगे। गन्ने से साल के अंत तक तीन से चार लाख रुपये कमा लूंगा। इन सबसे मुझे फिर से मकान बनाने में मदद मिल जाएगी लेकिन अब तो कुछ नहीं हो सकता।” 

महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 के बढ़ते  मामलों से निपटने में व्यस्त है और प्रशासनिक कठिनाइयों को लेकर भी वह चिंतित हैं।  इसी बीच, स्थानीय और नेशनल मीडिया  राज्य के अधिकारियों द्वारा लिखी जा रही चिट्ठियों पर सुर्खियां बनाने में व्यस्त है। ऐसे में नासिक और धुले के किसानों की दुर्दशा मीडिया में कम ही जगह ले पाती है।

 न्यूज़क्लिक ने नासिक के गार्डियन मंत्री छगन भुजबल से इन पीड़ित किसानों को सरकारी सहायता दिए जाने के बारे में पूछा।  उन्होंने बताया, “पंचनामे का कार्य चल रहा है। मैंने कृषि मंत्री और राहत मंत्री से भी इस बारे में बातचीत की है। अगले सप्ताह के अंत तक हम पंचनामा का काम पूरा कर लेंगे और राहत के तौर पर प्राथमिक धन का वितरण शुरू कर देंगे।” 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Hailstorm Hits North Maharashtra’s Onion Belt, Estimated Losses over Rs 500 Crore

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest