Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेलारूस : प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने पर दो महिला पत्रकारों को जेल भेजा गया

पत्रकारों को पिछले साल नवंबर में तब गिरफ्तार किया गया था जब वे मिंस्क में एक प्रदर्शन को कवर कर रही थी। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि उन्होंने कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने का कृत्य किया। हालांकि, दोनों महिला पत्रकारों ने इन आरोपों से इनकार किया है।
Journalists Katsiaryna Andreyeva, right, and Daria Chultsova

कीव (यूक्रेन),:बेलारूस की अदालत ने दो महिला पत्रकारों को कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने के मामले में दो साल की सजा सुनाई है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई कथित अधिनायकवादी राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को कवर करने के बाद की गई।
बेलारूस की राजधानी मिंस्क की अदालत ने बेलसैट चैनल की कात्सिर्याना एंद्रेयेवा और दारिया चुल्त्सोवा को दो साल की सजा सुनाई है।

दोनों महिला पत्रकारों को पिछले साल नवंबर में तब गिरफ्तार किया गया था जब वे मिंस्क में एक प्रदर्शन को कवर कर रही थी। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि उन्होंने कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने का कृत्य किया। हालांकि, दोनों महिला पत्रकारों ने इन आरोपों से इनकार किया है।

बेलारूस स्थित अमेरिकी दूतावास ने दोनों पत्रकारों को रिहा करने एवं बेलारूस प्रशासन से पत्रकारों का उत्पीड़न बंद करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नौ अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक नतीजे आने के बाद से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। चुनाव नतीजों में राष्ट्रपति एलेक्सजेंडर लुकाशेन्को को छठी बार सत्ता मिली है जबकि विपक्ष एवं कुछ चुनाव कर्मियों ने मतदान में धांधली के आरोप लगाए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest