Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बस चालक की हत्या के ख़िलाफ़ हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल पर गये

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने यमुनानगर, चरखी दादरी, करनाल, सोनीपत, सिरसा, हिसार और नारनौल सहित कई बस अड्डों पर धरना दिया।
Haryana
फोटो साभार : एचटी

हरियाणा के अंबाला जिले में बहस के बाद एक बस चालक की हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर चले गये। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मचारी आधी रात से हड़ताल पर हैं।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने यमुनानगर, चरखी दादरी, करनाल, सोनीपत, सिरसा, हिसार और नारनौल सहित कई बस अड्डों पर धरना दिया। पुलिस ने कहा था कि 12 और 13 नवंबर की मध्यरात्रि को अंबाला में अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद हरियाणा रोडवेज के बस चालक राजवीर (51) की मौत हो गई।

सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला छावनी बस स्टैंड पर कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद राजवीर को गंभीर हालत में अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल लाया गया और बाद में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान राजवीर ने दम तोड़ दिया।

घटना की रात, राजवीर पार्किंग ड्यूटी पर थे. कार सवार पांच लोगों की उनके साथ बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने राजवीर पर हमला कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी हमलावरों की गिरफ्तारी, राजवीर के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

सोनीपत में प्रदर्शन कर रहे एक कर्मचारी ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

हरियाणा रोडवेज की बसें सड़कों से नदारद रहीं, जिसके कारण यात्रियों को हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ा और वे बसों का इंतजार करते रहे। चंडीगढ़ में काम करने वाले अंबाला निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि वह रोडवेज बस का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें कोई बस नहीं मिली।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest