Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर इप्टा ने निकाली संविधान सम्मान यात्रा

आज़ादी के गीत, लोकगीत, नाटक का प्रदर्शन। सभी लोगों ने किया संविधान की प्रस्तावना का पुर्नपाठ।
Republic day

लखनऊ: भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की बाल शाखा लिटिल इप्टा लखनऊ के तत्वावधान में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर संविधान सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का पुर्नपाठ किया। 

सर्वप्रथम सभी लोगों ने यात्रा आरम्भ स्थल पंचायत भवन खरिका, लौंगा खेड़ा लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर सम्मान यात्रा मे शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए यात्रा की अगुवाई कर रहे इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा ने संविधान सम्मान यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान जो सभी नागरिको को न्याय, आज़ादी, समानता के साथ प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित करता है। राष्ट्र की एकता और अखंडता को बरक़रार रखने के साथ हमें आपसी भाईचारा के साथ जीने का हक़ देता है। आज उसी संविधान के विरुद्ध साम्प्रदायिक एवं प्रतिगामी ताकतें लगातार साजिश रच रहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें एकजुट होकर उनके नापाक इरादों को नाकाम करना होगा। 

स्थानीय पूर्व पार्षद मुन्ना लाल कुरील ने भी अपने संबोधन में संविधान की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संविधान की रक्षा हेतु सभी का आह्वान किया।

इसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पुर्नपाठ कराया गया। लिटिल इप्टा लखनऊ के कलाकारों द्वारा आज़ादी के गीत के साथ संविधान सम्मान यात्रा का आग़ाज़ हुआ। 

यात्रा मुख्यमार्गों, सड़कों और गलियों से गुज़रती प्राथमिक विद्यालय घोसियाना, गायत्री बाल विद्या मंदिर, रानी अहिल्या बाई होल्कर स्कूल होते हुए अपने अंतिम पड़ाव गोपेश्वर पार्क सेक्टर 6 वृन्दावन कालोनी पहुँची जहाँ यात्रा का समारोह पूर्वक समापन हुआ। 

लिटिल इप्टा लखनऊ की कलाकारों आंचल, पूजा, गरिमा, आरती, शिवी, बबिता एवं अमृता ने यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर आज़ादी के गीत और लोकगीत गाए वहीं उरई से यात्रा में शामिल होने आए इप्टा उरई के वरिष्ठ साथी डा. धर्मेन्द्र कुमार ने लोकगीतों एवं लिटिल इप्टा उरई के संयोजक राज पप्पन ने एकल नाटक बहेलिया की प्रस्तुति की।

यात्रा में इप्टा उत्तर प्रदेश के महासचिव शहज़ाद रिजवी, इप्टा के राष्ट्रीय समिति के सदस्य ओम प्रकाश नदीम, क्षेत्रीय सचिव सुमन श्रीवास्तव, प्रलेस लखनऊ के अध्यक्ष मण्डल के सदस्य बी०आर० विप्लवी के अतिरिक्त उमेश कुमार कुशवाहा, राम शंकर वर्मा, मोहम्मद इस्लाम खान, आर.आर. पड़ित, राम कुमार पाल, पूनम पाण्डेय, राजेश कुमार आदि का विशेष सहयोग एवं सहभागिता रही।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest