Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जासूसी क़ानून के तहत दोषी एनएसए व्हिसलब्लोअर जेल से रिहा

रियलिटी विनर को जेल में अच्छे व्यवहार के लिए रिहा कर दिया गया और वह अपनी शेष सज़ा के लिए ट्रांजिशनल कस्टडी में रहेंगी।
एनएसए व्हिसलब्लोअर

व्हिसलब्लोअर और पूर्व खुफिया विशेषज्ञ रियलिटी विनर को लगभग चार साल बाद सोमवार 14 जून को अमेरिकी जेल से रिहा किया गया। विनर को सोमवार को टेक्सास के फोर्ट वर्थ में कार्सवेल फेडरल मेडिकल सेंटर से ट्रांजिशनल परिसर में स्थानांतरित किया गया। टेक्सास स्थित यह फेडरल जेल है जो महिला कैदियों के लिए हैं जिन्हें विशेष चिकित्सा की आवश्यकता होती है।

विनर को 3 जून 2017 को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उसने फेडेरल इंटेलिजेंस कॉन्ट्रैक्टर प्लुरिबस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के लिए आउटसोर्स विशेषज्ञ के रूप में काम किया था। विनर पर फ्लोरिडा में चुनावी पंजीकरण के लिए एक ईमेल फिशिंग ऑपरेशन पर प्रेस को संवेदनशील दस्तावेज़ लीक करने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट में सामने आया था कि रुस स्थित हैकर ने इसे हासिल कर लिया था।

ऑनलाइन वैकल्पिक मीडिया प्लेटफॉर्म द इंटरसेप्ट पर लीक हुए दस्तावेजों के प्रकाशन के कुछ ही घंटों के भीतर विनर को यह लीक करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। जिस तरह से दस्तावेज़ प्रकाशित किए गए थे उसको लेकर द इंटरसेप्ट की व्यापक रूप से आलोचना की गई थी और कई लोगों ने गिरफ्तारी होने का अनुमान लगाया।

अभियोजक से सजा कम देने को लेकर याचिका देने के करीब एक महीने बाद विनर को अगस्त 2018 में 63 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। वह डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के कार्यकाल में क्रूर जासूसी अधिनियम के तहत आरोपित होने वाली पहली महिला थीं और अमेरिकी इतिहास में किसी व्हिसलब्लोअर के लिए अब तक की सबसे लंबी जेल की सजा दी गई थी।

विनर के वकील एलिसन ग्रिंटर ने स्पष्ट किया कि इस रिहाई का कतई मतलब यह नहीं है कि उसकी सजा कम कर दी गई है, लेकिन केवल अच्छे व्यवहार के लिए ऐसा किया गया। ग्रिंटर ने बताया कि वह फेडेरल ब्यूरो ऑफ प्रिजन के तहत सैन एंटोनियो के रेसिडेंशियल रीएंट्री मैनेजमेंट की "रेसिडेंशिल रीइंट्री प्रोसेस में अभी भी हिरासत में है"।

ग्रिंटर ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, "रियलिटी और उसके परिवार ने इस ट्रांजिशन प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता की मांग की है क्योंकि वे कैद के आघात को भूलने और बर्बाद हुए समय को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी रिहाई क्षमा या सहानुभूतिपूर्वक रिहाई प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है, बल्कि अनुकरणीय व्यवहार करते हुए हासिल हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest