Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग : न क्लासरूम, न वाशरूम

जेएनयू देश के तमाम बड़े मुद्दों को लेकर तो चर्चा में रहा है परन्तु जेएनयू में एक ऐसा स्कूल भी जिसके छात्र मूलभूत सुविधाओं तक के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy : Indian Express

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्र भारी फीस का भुगतान करने के बावजूद बुरे हाल में रह और पढ़ रहे हैं। ये छात्र काफी समय से अपर्याप्त बुनियादी ढांचे की शिकायत कर रहे हैं। उनके क्लास कन्वेंशन सेंटर से चलने के साथ ही पुस्तकालय में इंजीनियरिंग किताबों की कमी को लेकर वे कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके अलावा छात्रावास का भी बुरा हाल है। लेकिन इस सबपर कुलपति से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।

इसी को लेकर पिछले दिनों जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (जेएनयूएसयू) के महासचिव एजाज़ अहमद राठेर ने इंजीनियरिंग छात्रों के "बदहाल  छात्रावास और अव्यवस्था" को लेकर डीन को एक पत्र लिखा था।

स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों का दर्द :-

मूलभूत सुविधाओं का आभाव :-  स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग में पढ़ने वाले छात्रों को कई मूलभूत सुविधाएँ भी नहीं मिल रही हैं। छात्रावास में एक–एक कमरे में चार-चार छात्रों को रखा गया है जबकि उनमें दो से अधिक छात्रों के रहने की स्थति नहीं है। कई वाशरूम में दरवाजे तक नहीं है।

मेस का घटिया खाना :- स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने जो बताया वो बहुत ही भयावह था, एक छात्र ने बात करते हुए बताया कि उन्हें जो मेस में खाना दिया जाता है वो बहुत ही घटिया होता है। उसे खाने के बाद कई छात्र बीमार हो चुके हैं। छात्र ने दो दिन पूर्व की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक छात्रा ने जब मेस का खाना खाया उसके बाद उसे खून की उल्टियाँ हुईं। उसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया तो पता चला कि उसे फूड प्वाइजनिंग हुई है।  वहाँ इस तरह के मामले अब आम हो चुके हैं।

उच्च शुल्क :- जेएनयू में जहाँ सामन्यत सभी स्कूलों की फीस 200 से 250 रुपये है, वहीं स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों की फीस 25 से 26 हज़ार है। इसमें इतने अंतर को लेकर भी वहाँ के छात्र सवाल कर रहे हैं।

लाइब्रेरी में पुस्तकों का न मिलना :- हम सब जानते हैं कि इंजीनियरिंग की किताबे कितनी महंगी होती हैं। सभी छात्रों के लिए उन्हें खरीद पाना संभव नहीं है। ऐसे में उनका केवल एक ही सहारा होता है लाइब्रेरी परन्तु उन्हें वहाँ भी खाली हाथ लौटना पड़ता है।

शिक्षकों की कमी :-  स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्र जो अभी 12वीं पास करने के बाद आये हैं, परन्तु उनके लिए कोई भी नई फैकल्टी नहीं है। अन्य स्कूल के जो शिक्षक है उन्हीं पर अतरिक्त भार दिया गया।

क्लासरूम की कमी :- स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए क्लास रूम नहीं है। उनकी क्लास कन्वेंशन सेंटर में क्लास होती है।

हर्ष, जेएनयू के छात्र हैं, उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों को दामोदर छात्रावास में रखा गया है जो उनकी जहाँ क्लास होती है उससे काफी दूर है। आने जाने के लिए कोई परिवहन की सुविधा नहीं है और छात्रों को रोजाना 60 रुपये से अधिक खर्च करना पड़ रहा है।

एसएफआई की दिल्ली राज्य संयुक्त सचिव दीपाली ने कहा कि यहाँ महिला छात्रों की स्थिति तो और भी खरब है जिस हॉस्टल में रखा गया है उनके कई रूम्स में में खुली खिड़कियां हैं और उनके ऊपर पर्दे भी नहीं जो छात्राओं के लिए परेशानी का सबब है और उनकी निजता का भी उल्लंघन है।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलने वाला वजीफा भी नहीं मिल रहा है

देशभर इंजीनियरिंग के छात्रों को सरकार की तरफ से 50 हज़ार की आर्थिक मदद दी जाती है परन्तु इस वजीफा के लिए फार्म भरते समय साइट पर जेएनयू के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग का विकल्प ही नहीं आ रहा है तो उन्हें ये मदद नहीं मिल रही है जिस कारण गरीब व पिछड़े तबके से आने वाले छात्रों को बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

यह कोई अचानक हुई घटना नहीं है। जब इस नए कोर्स को शुरू करने की बात हुई थी तभी छात्रसंघ ने प्रशासन को चेताया था। इसके बावजूद जुलाई में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग शुरू कर दिया गया है। हालांकि, विश्वविद्यालय के छात्रों ने निर्णय का विरोध किया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि पिछले तीन वर्षों से प्रशासन बुनियादी ढांचे के बिना विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव दे रहा है, जिसके परिणामस्वरूप मौजूदा इमारतों का उपयोग नए प्रवेशकों को समायोजित करने के लिए किया जा रहा है।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के तत्कालीन  संयुक्त सचिव सुभांशु सिंह ने कहा, "इंजीनियरिंग ऐसा कोर्स है जिसके लिए प्रयोगशालाओं, कक्षाओं और उपकरणों की आवश्यकता होती है। परिसर में ऐसी कोई चीज नहीं है। मुझे आश्चर्य है कि ये छात्र हॉस्टल आवास कैसे प्राप्त करेंगे।"

छात्रों की मुख्य मांगें :-

जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (जेएनयूएसयू) के महासचिव एजाज़ अहमद व अतंरिम छात्रवास कमेटी संयोजक के रूप में छात्रों से निरंतर अपील प्राप्त करने के बाद, मैंने इस पत्र को प्रमुख मुद्दों और कुछ बिंदुओं के तत्काल हल करने की मांग करते हुए एक पत्र लिखा उसमें उनकी मुख्य मांग यह थी कि -

1.     छात्रों को अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों के साथ मुख्य परिसर में अन्य छात्रावासों में समायोजित किया जाना चाहिए।

2.     तत्काल छात्रों को मुफ्त परिवहन सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।

3.     मेस और छात्रावास में हाइजेनिक और स्वच्छता होनी चाहिए।

4.     मेस में उचित बैठने की व्यवस्था।

5.     छात्रावास में रहने के लिए पर्याप्त जगह दी जाए।

6.     महिला छात्रों के प्रत्येक कमरे में पर्दे व वाशरूम में में भी पर्दे हों।

एजाज़ ने इन सब समस्या को हल करने व विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को एक समान व्यवाहर व सभी को उचित सुविधा मुहैया कराने की मांग की। इस पत्र को लिखे कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

WhatsApp Image 2018-10-16 at 14.41.01.jpeg

lt2.jpg

छात्र हर्ष ने बताया कि प्रशासन इन समस्याओं को हल करने की बजाय छात्रों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के डीन विरोध कर रहे छात्रों से कह रहे हैं कि किसी भी छात्र संगठन से संपर्क न करें, ये उनके हित में नहीं होगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest