Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जयपुर कूच: सरकारी दमन के आगे नहीं झुकेंगे किसान

किसानों ने भी साफ़ कर दिया है कि वे सरकारी दमन के आगे झुकने वाले नहीं बल्कि अपने हौंसलों के सामने सरकार को झुकने पर मजबूर कर देंगे!

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्त्व में राजस्थान के किसान सरकार और प्रशासन के दमन के बावजूद ‘जयपुर कूच’ के अपने कार्यक्रम को पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैंI किसान सभा ने पिछले साल सितम्बर में सीकर में एक विशाल आन्दोलन छेड़कर 11 माँगों पर प्रशासन से मंज़ूरी ली थीI सरकार जब अपनी बात से मुकर गयी तो किसानों को मजबूर होकर यह राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला लेना पड़ाI

इस विरोध को दबाने के लिए पुलिस पिछले कुछ दिनों से ही किसान सभा के कार्यकर्त्ताओं को गिरफ़्तार कर रही हैI 21 फरवरी की रात को चार हज़ार किसानों और छात्रों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लियाI 

लेकिन किसानों ने भी ठान लिया है कि वे अपने तयशुदा कार्यक्रम पर डटे रहेंगेI आज सुबह से ही किसान जयपुर की ओर चल कूच कर रहे हैंI जयपुर से गंगानगर तक कई जगहों पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुतले जलाये गयेI उन्हें रास्ते में कई जगह रोका गया, तो वे वहीं रोककर चक्का जाम कियाI

jaipur kooch

जयपुर के बाहर एनएच 12 पर किसानों को रोका गया तो वे टोल पर ही चक्का जाम कर लियाI यहाँ किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक धावले और राष्ट्रीय संयुक्त-सचिव डॉ. विजू कृष्णन ने वहाँ इकठ्ठा हुए किसानों को संबोधित कियाI डॉ. धावले ने कहा कि, “राजस्थान का किसान सरकार के दमन से डरने वाला नहीं हैI जब तक सरकार गिरफ्तार किसानों और नेताओं को रिहा नहीं करेगी और किसानों की माँगें नहीं मानी जातीं तब तक आन्दोलन जारी रहेगाI उन्होनें कहा कि सरकार ने किसानों को जयपुर आने से रोका है, किसान भाजपा को जयपुर आने से रोकेगीI”

jaipur kooch

डॉ. विजू कृष्णन ने कहा कि, “एक तरफ देश से 21 हज़ार करोड़ रूपये लेकर भगोड़ा नीरव मोदी विदेश में मज़े कर रहे है जबकि राजस्थान के किसानों को रोकने के लिए लाखों पुलिसकर्मी सड़क पर उतार दिए गये हैंI यह भारतीय लोकतंत्र और संविधान पर हमला हैI”

jaipur kooch

इस आन्दोलन में भारी संख्या में महिलाएँ भी सड़कों पर आयीं हैI पुलिस और प्रशासन के इन किसान औरतों के हौंसले राजस्थान सरकार के इरादों से ज़्यादा बुलंद हैंI

jaipur kooch

राजस्थान सरकार किसानों के विरोध के लोकतांत्रिक हक़ पर ही हमला कर रही हैI लेकिन किसानों ने भी साफ़ कर दिया है कि वे सरकारी दमन के आगे झुकने वाले नहीं बल्कि अपने हौंसलों के सामने सरकार को झुकने पर मजबूर कर देंगे!  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest