Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क़र्ज़ से परेशान एक और किसान ने फांसी लगाई

'किसान पर आर्यावर्त बैंक ओरन का एक लाख रुपये और गांव के साहूकारों का करीब सवा लाख रुपये क़र्ज़ था।'
farmer suicide
सांकेतिक तस्वीर। सौजन्य: दैनिक भास्कर

देश में क़र्ज़ से परेशान किसानों की आत्महत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड से एक और किसान की आत्महत्या की ख़बर है। घटना बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है। यहां एक किसान ने गुरुवार की रात खेत में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 'लघु सीमांत’ श्रेणी में आने वाले किसान रामभवन धोबी (60) ने गुरुवार की रात अपने खेत में लगे एक नीम के पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है।

मृत किसान के परिजनों के हवाले से पुलिस चौकी ओरन के प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया 'किसान पर आर्यावर्त बैंक ओरन का एक लाख रुपये और गांव के साहूकारों का करीब सवा लाख रुपये क़र्ज़ था।'

उन्होंने कहा ‘‘मामले की जांच की जा रही है और घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी अतर्रा को दे दी गयी है।

आपको बता दें कि बुंदेलखंड के 13 ज़िले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आते हैं। यहां किसान लंबे समय से बदहाल हैं और अक्सर उनकी आत्महत्या की ख़बरें आती रहती हैं। अभी अप्रैल माह में मध्यप्रदेश स्थिति छिंदवाड़ा में एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक के

के परिजनों के मुताबिक चार साल से खेत में फसल खराब हो रही थी। बिटिया की शादी के लिए 9000 रुपये का क़र्ज़ था तो 55 साल के अकडू उइके ने फांसी लगा ली।

इसे भी पढ़ें किसान आत्महत्या: महाराष्ट्र सरकार के आंकड़े डराने वालेवास्तविकता और भी भयावह 

किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना देने और जल्दी ही उनकी आय दोगुनी कर देने के दावों के बीच सरकार ने किसान आत्महत्या पर चुप्पी साध रखी है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2015 से किसानों की आत्महत्या के आंकड़ों को अपडेट नहीं किया है। आख़िरी रिपोर्ट दिसंबर, 2016 में जारी की गई थी। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2015 में 8,007 किसानों और 4,595 कृषि श्रमिकों ने आत्महत्या की। इसके मुताबिक 2014 के मुकाबले 2015 में किसानों और खेती से जुड़े मजदूरों की आत्महत्या में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

इसे भी पढ़ें राजस्थान: क़र्ज़ के दबाव में एक और किसान ने की आत्महत्या

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest