Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: लाइब्रेरी खुलवाने के लिए धरने पर बैठे छात्रों को बल प्रयोग कर हटाया

छात्रों ने अपने बयान में कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का अपने छात्रों के प्रति इस तरह का रवैया बहुत ही निंदनीय है, इससे यही पता चलता है कि विश्वविद्यालय कैंपस में लोकतांत्रिक मूल्य पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय: लाइब्रेरी खुलवाने के लिए धरने पर बैठे छात्रों को बल प्रयोग कर हटाया

देशभर में जहाँ सरकारें और राजनीतिक दल बड़े बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देशभर में कॉलेज और विश्वविद्यालय को कोरोना के नाम पर बंद किया गया है। जिससे छात्र लाइब्रेरी, लैब और बाकी जरूरी संसाधनों से वंचित है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय भी पिछले एक साल से कोरोना के नाम पर बंद है। यहां के छात्र भी केंद्रीय पुस्तकालय खुलवाने के लिए तीन दिन छात्र लाइब्रेरी गेट के पास बैठे हुए थे। जिन्हें प्रशासन ने बल पूर्वक हटा दिया।
 
आपको बता दे कि विश्वविद्यालय ने अभी हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है कि 15 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा अब 3 अप्रैल से होंगी। छात्रों पर परीक्षा का दबाव है। छात्रों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए कल यानी 19 मार्च 2 बजे विश्वविद्यालय कुलपति के नेतृत्व में चीफ प्रॉक्टर और लाइब्रेरियन के साथ अहम बैठक थी, लेकिन चीफ प्रॉक्टर ने भारी बल का प्रयोग करते हुए लाइब्रेरी खुलवाने की मांग पर बैठे छात्रों को जबरन वहां से उठा दिया।

छात्रों ने आरोप लगया कि उनके साथ काफी धक्का-मुक्की हुई, साथ ही घटना को रिपोर्टिंग कर रहे मॉस कम्युनिकेशन फाइनल ईयर छात्र पुनीत सेन के साथ भी बदसलूकी की गई। उन्हें रिपोर्टिंग नहीं करने दिया गया और उनका आईडी कार्ड छीन लिया गया साथ ही उनके मोबाइल को क्षति पहुँचायी गई।

छात्रों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि " एक साल होने को आया है इ.वि.वि. का केंद्रीय पुस्तकालय लॉकडाउन से बंद पड़ा है, सभी कक्षाएं तो ऑनलाइन ही चल रही हैं, लेकिन किताबें उपलब्ध न होने कारण छात्रों का पढ़ाई अधूरी है। कुछ कोर्सेस जैसे मॉस कम्युनिकेशन, मनोविज्ञान आदि कोर्सेस के लिए लाइब्रेरी अनिवार्य होती है। मॉस कॉम. का पूरा कोर्स ही प्रैक्टिकल पर टिका है, जिसमें कंप्यूटर होना बहुत जरूरी है। इसी मूलभूत जरूरत के अभाव के कारण छात्रों में रोष है कि वो परीक्षा कैसे पास करेंगे? विश्वविद्यालय ने अभी हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है कि 15 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा अब 3 अप्रैल से शुरू होगी, पुस्तकें उपलब्ध न होने के कारण छात्र चिंता में है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन लाइब्रेरी खोलने को तैयार नहीं है।"

छात्र संगठन आइसा के सचिव सोनू यादव ने छात्रों को जबरन इस तरह बदसलूकी के साथ उठाए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी मूलभूत मांग लाइब्रेरी को लेकर आंदोलनरत थे लेकिन विश्वविद्यालय का इस तरह का रवैया शर्मनाक है। आरोप है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी शक्ति रजवार के साथ सुरक्षागार्ड ने हाथ पकड़ते हुए कॉलर खींचा जिसके कारण वो जमीन पर गिर गए। बाकी छात्रों के साथ भी इसी तरह का रवैया अपनाया गया।

छात्रों ने अपने बयान में कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का अपने छात्रों के प्रति इस तरह का रवैया बहुत ही निंदनीय है, इससे यहीं पता चलता है कि विश्वविद्यालय कैंपस में लोकतांत्रिक मूल्य पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। इसी कारण पठन-पाठन का स्तर भी नीचे गिर रहा है, जो बहुत ही गम्भीर बात है।

ऐसा सिर्फ किसी एक विश्वविद्यालय में नहीं बल्कि देश के अधिकांश विश्वविद्यालय में छात्र क्लास और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं को पुनः खोलने की मांग कर रहे है। दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया,एचसीयू सहित तमाम कैंपस में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ कैंपस को खोलने में छात्रों के संघर्ष ने सफलता भी पाई है जैसे जेएनयू छात्रों को अब लाइब्रेरी जाने की सुविधा है। वहीं एचसीयू के छात्र भी रीडिंग रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अभी सवाल यही है कि क्या कोरोना सिर्फ कैंपसों में ही है? और बड़ी बड़ी चुनावी रैलियां कोरोना मुक्त हैं? ये विरोधभासी बाते हैं जिसका जवाब देश का छात्र और नौजवान सरकार से मांग रहा है।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest