Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेल्जियम के श्रमिक वर्ग ने ट्रेड यूनियन वालों की सज़ा का विरोध किया

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बेल्जियम के श्रमिकों ने 23 नवंबर को लीगे क्रिमिनल कोर्ट द्वारा सुनाए गए 17 ट्रेड यूनियनिस्टों के ख़िलाफ़ सज़ा को रद्द करने की अपील की।
बेल्जियम

गुरुवार 10 दिसंबर को जनरल लेबर फेडरेशन ऑफ बेल्जियम (एफजीटीबी/एबीवीवी) के नेतृत्व में श्रमिकों ने हड़ताल करने और सार्वजनिक स्थान पर स्वतंत्र रूप से विरोध करने के अधिकार को लेकर बेल्जिमय भर में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन मानवाधिकार दिवस की पृष्ठभूमि में 10 दिसंबर को किया गया था। ये प्रदर्शन इस साल 23 नवंबर को बेल्जियम के एक अदालत द्वारा (एफजीटीबी अध्यक्ष थर्टी बोडसन सहित) 17 यूनियनिस्टों के खिलाफ जेल की सजा और जुर्माने के आदेश रद्द करने की अपील को लेकर किया गया था। इन नेताओं को साल 2015 में सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल के दौरान सड़क ब्लॉक करने में शामिल होने को लेकर सजा सुनाई गई थी।

23 नवंबर को लीगे क्रिमिनल कोर्ट द्वारा 17 ट्रेड यूनियनिस्टों को सजा सुनाए जाने को लेकर बेल्जियम के श्रमिक वर्ग और अन्य प्रगतिशील वर्गों के बीच व्यापक आक्रोश पैदा हुआ। अदालत ने ब्लॉकेड में उपस्थित होने के लिए इन यूनियनिस्टों को 600 यूरो (729 यूएसडी) से लेकर 4,800 यूरो (5834 यूएसडी) तक के जुर्माने के साथ सस्पेंडेड प्रीजन सेंटेंस की सजा सुनाई थी।

गुरुवार 10 दिसंबर को लगभग 700 श्रमिकों ने दोषी ठहराए गए श्रमिकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए लीगे में पलाइस डी जस्टिस (कोर्ट हाउस) के सामने प्रदर्शन किया जबकि 17 ट्रेड यूनियन के वकील ने 23 नवंबर के फैसले के ख़िलाफ़ अपनी अपील की है। एकजुटता को लेकर ब्रुसेल्स, चार्लेरोई, मॉन्स, नामुर, टुर्नाई, वर्वियर, अरलोन आदि में भी सभा आयोजित किए गए।

इससे पहले जनरल लेबर फेडरेशन ऑफ बेल्जियम (एफजीटीबी/ एबीवीवी) ने लीगे क्रिमिनल कोर्ट द्वारा ट्रेड यूनियनिस्टों के ख़िलाफ़ फैसले को "राजनीतिक" बताया। एफजीटीबी ने आरोप लगाया है कि 5 वर्षों से एफजीटीबी,इसके कार्यकर्ता, इसकी कार्यपद्धतियां न्यायिक उत्पीड़न का विषय रही हैं। यूनियन ने कहा है कि “लीगे क्रिमिनल कोर्ट में 23 नवंबर 2020 को दिया गया निर्णय एक राजनीतिक निर्णय है। यह निर्णय किसी भी व्यक्ति के लिए हड़ताल करने के अधिकार का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर सभा में भाग लेने वाले सभी सामाजिक संगठनों के लिए खतरा है।

यूनियन ने कहा, “सामाजिक न्याय और एकजुटता के लिए लड़ने वाले ट्रेड यूनियनिस्ट अपराधी नहीं हैं। हड़ताल करना अधिकार है। अगर न्याय हमें इस अधिकार का प्रयोग करने से रोकता है तो यह अधिकार को समाप्त करता है।”

वर्कर्स पार्टी ऑफ बेल्जियम (पीटीबी/पीवीडीए) ने विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ बेल्जियम (पीसीबी-सीपीबी) के कैडरों ने भी प्रदर्शनकारी श्रमिकों को अपना समर्थन दिया है और ट्रेड यूनियनिस्टों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बेल्जियम भर में विभिन्न हुए प्रदर्शनों में भाग लिया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest