Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कनाडा ने ट्रम्प समर्थक, श्वेत वर्चस्ववादी समूह "प्राउड बॉयज़" को आतंकवादी संगठन घोषित किया

कनाडा के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने 13 ऐसे समूहों की एक सूची जारी की जिन्हें अपनी "आतंकवादी सूची" में शामिल किया जाएगा। कहा गया है कि ये दक्षिणपंथी चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित हैं।
प्राउड ब्वॉय

कनाडा की फेडरल सरकार ने बुधवार 3 फरवरी को "आतंकवादी सूची" में 'प्राउड ब्वाय' सहित 13 संगठनों को शामिल करते हुए कहा कि दक्षिणपंथी चरमपंथी विचारधारा इस देश में घरेलू सुरक्षा के लिए "गंभीर खतरा" है।

कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर बिल ब्लेयर ने जोर दे कर कहा कि इन हिंसक चरमपंथी समूहों की विचारधारा देश और दुनिया भर में "दुर्भाग्य से सक्रिय" है जिसे "श्वेत वर्चस्ववाद, यहूदी-विरोधीवाद, नस्लवाद, होमोफ़ोबिया, इस्लामोफ़ोबिया और गलतफहमी" से ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि "हालिया घटनाओं" में उनकी भागीदारी से कनाडाई लोगों को उनके खतरों से अवगत कराया गया है।

शुरु जनवरी में यूएस में कैपिटल हिल में घुसने और वहां अश्वेत विरोधी प्रदर्शन में सक्रिय अतिदक्षिणपंथी संगठन प्राउड ब्वॉय को आतंकवादी की सूची में शामिल करने का फैसला जनवरी के आखिर में कनाडा की संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया था जिसमें सरकार से ऐसा करने के लिए कहा गया था।

अमेरिका और कुछ अन्य देशों में सक्रिय ये समूह एक कनाडाई द्वारा स्थापित किया गया था और ये खुद को "पश्चिमी कौमप्रस्त" के रूप में वर्णित करता है। कनाडा पहला ऐसा देश है जिसने इस समूह को "आतंकवादी" संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।

कनाडा के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, “अपने कार्यों के आधार पर प्रत्येक समूह को क्रिमिनल कोड में सूचीबद्ध करने के लिए कानूनी प्रक्रिया का समाना करना पड़ता है, जिसे यह मानने के लिए उचित आधारों की आवश्यकता होती है कि एक संगठन ने जानबूझकर किसी आतंकवादी गतिविधि में भाग लिया है या उसे सुविधा प्रदान की है या ऐसी संस्था के सहयोग से या उसके निर्देशन में या उसकी ओर से जानबूझकर घटना को अंजाम किया है।"

कनाडा की आतंकवादी सूची में इस समूह को शामिल करने का मतलब होगा कि सरकार इसकी गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकती है, इसके साथ जुड़े लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा सकती है, उन पर जुर्माना लगा सकती है और उनकी चैरिटेबल स्टेटस को वापस ले सकती है।

इस सूची में शामिल कुछ अन्य समूहों में नव-नाजी समूह हैं जिन्हें एटमवफेन डिवीजन, द रशियन इंपीरियल मूवमेंट, द बेस और कुछ अल-कायदा और आईएसआईएस सहयोगी कहा जाता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest