दिल्ली: प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस का बल प्रयोग, नाराज़ डॉक्टरों ने काम बंद का किया ऐलान

दिल्ली: नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग में देरी को लेकर डॉक्टर्स ने सोमवार को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताली डॉक्टर्स ने अपना मार्च सेंट्रल दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से शुरू किया। इस दौरान पीजी 2021 की काउंसलिंग जल्द करवाने को लेकर खूब नारेबाजी की गई। डॉक्टर्स सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचना चाह रहे थे, लेकिन डॉक्टर्स को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इसके बाद डॉक्टर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बड़ी तादाद में डॉक्टरों को हिरासत में लिया। हालंकि देर रात सभी को रिहा कर दिया गया है।
इस बीच डॉक्टरों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बर्बरता का दावा करते हुए इसे चिकित्सा बिरादरी के इतिहास में काला दिन कहा है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए घोषणा की कि आज (मंगलवार) से सभी स्वास्थ्य संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।
सनद रहे पिछले एक महीने से दिल्ली और देश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। लेकिन सरकार उनकी मांग सुनने को तैयार नहीं है। ये लोग दिल्ली में कई दिनों से अलग अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को एक मार्च था। जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। डॉक्टर्स अभी भी सफदरजंग में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि "मंत्रालय और संबंधित प्राधिकारियों को कई बार याद दिलाने के बावजूद नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग में बार-बार देरी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 की तीसरी लहर आने का खतरा है, हम यह दोहराना चाहते हैं कि हमारे पास कर्मियों की काफी कमी है क्योंकि अभी तक 2021 बैच के पीजी रेजीडेंट डॉक्टरों की भर्ती नहीं हुई है।’’
डॉक्टरों के संगठन ने दावा किया कि पुलिस ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की है और कई लोगों के कपड़े भी फटे हैं। महिला डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार किया गया। उनके साथ भी बदसलूकी की गई है।
उधर, पुलिस ने डॉक्टरों के आरोपों से इनकार किया है। उसका कहना है कि डॉक्टरों के साथ कोई मारपीट या बल प्रयोग नहीं किया गया। इन लोगों ने जब सड़क को जाम कर दिया था तो उनको हिरासत में लेकर आईपी इस्टेट थाने लाया गया। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।
हालाँकि इस बीच कई ऐसे वीडियो आए हैं जिसमें पुलिस डॉक्टरों को घसीटकर जबरदस्ती बसों में बैठा रही है। कई फोटो में पुरुष पुलिस ही महिला डॉक्टरों के साथ जबरदस्ती करती दिख रही है।
इस मामले में राहुल और प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार की तीखी अलोचना की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि "फूल बरसाना दिखावे का पीआर (जनसंपर्क) था, असलियत में अन्याय बरसा रहें हैं। केंद्र सरकार के अत्याचार के खिलाफ मैं कोरोना योद्धाओं के साथ हूं"।
फूल बरसाना दिखावे का PR था,
असलियत में अन्याय बरसा रहें हैं।केंद्र सरकार के अत्याचार के ख़िलाफ़ मैं #CovidWarriors के साथ हूँ।#NEETPG pic.twitter.com/lzmWjLrwMZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 27, 2021
जबकि प्रियंका गांधी ने लिखा "कोरोना के समय में इन युवा डॉक्टरों ने अपनों से दूर रहकर पूरे देश के नागरिकों का साथ दिया। अब समय है पूरा देश डॉक्टरों के साथ खड़े होकर इन पर पुलिस बल प्रयोग करने वाले व इनकी मांगों को अनसुना करने वाले नरेंद्र मोदी जी को नींद से जगाएं। डॉक्टरों को झूठा पीआर नहीं, सम्मान व हक चाहिए"।
कोरोना के समय में इन युवा डॉक्टरों ने अपनों से दूर रहकर पूरे देश के नागरिकों का साथ दिया।
अब समय है पूरा देश डॉक्टरों के साथ खड़े होकर इन पर पुलिस बल प्रयोग करने वाले व इनकी मांगों को अनसुना करने वाले @narendramodi जी को नींद से जगाए
डॉक्टरों को झूठा PR नहीं, सम्मान व हक चाहिए। pic.twitter.com/FG04p4U98o
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 27, 2021
छात्र संगठन एसएफआई ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए बयान जारी किया। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे डोक्टरों के साथ एकजुटता ज़ाहिर करते हुए कहा यह अत्यंत चिंताजनक है कि नीट पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी हो रही है। आमतौर पर साल की पहली तिमाही में होने वाली प्रवेश परीक्षा में कई महीनों की देरी हुई है। अब परिणाम घोषित होने के दो महीने बाद भी काउंसलिंग में देरी हो रही है। इस देरी के कारण पूरे भारत के मेडिकल कॉलेजों में मैनपॉवर की कमी हो गई है। इस हालत में केंद्र सरकार द्वारा डॉक्टरों की माँग को नज़रअंदाज़ किया जान गलत है। प्रवेश प्रक्रिया को बिना किसी और देरी के पूरा किया जाना चाहिए।
SFI Condemns the Brutality Unleashed on Protesting Resident Doctors by Delhi Police. They were protesting for timely NEET PG Counselling.
We demands for the NEET PG Counselling asap and subsequent admission process.#NeetPGCounselling2021 #NEET@FordaIndia @PTI_News @ANI pic.twitter.com/Y2pVZwQQyW
— SFI Delhi (@SfiDelhi) December 27, 2021
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।