Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

संसद की कार्यवाही के दौरान ईडी द्वारा खड़गे को समन संविधान का अपमान, नेशनल हेराल्ड एक ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी: कांग्रेस

कांग्रेस ने दावा किया कि यह न सिर्फ संसद और नेता प्रतिपक्ष का अपमान है, बल्कि संविधान और संपूर्ण विधायिका का भी अपमान है। 
congress
Image Courtesy: The Financial Express

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद सत्र के दौरान समन किया जाना दिखाता है कि ‘मोदीशाही’ का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है।
     
मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि यह न सिर्फ संसद और नेता प्रतिपक्ष का अपमान है, बल्कि संविधान और संपूर्ण विधायिका का भी अपमान है। 
     
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘जब संसद का सत्र चल रहा है तब ईडी ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा। वह दोपहर को लगभग 12:20 बजे संसद से निकले और ईडी के समक्ष पेश हुए। मोदीशाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है।’’

राज्यसभा में खड़गे ने सदन में कहा कि, "मुझे ईडी का समन मिला। उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया है। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद सत्र चल रहा हो तब क्या उनके लिए मुझे समन करना सही है? क्या पुलिस द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है? हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे।"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी और जांच एजेंसी द्वारा नेता प्रतिपक्ष को संसद सत्र के दौरान बुलाया जाए, इसका कोई उदाहरण लोकतंत्र के इतिहास में नजर नहीं आता। अगर खड़गे को बुलाना ही था सुबह 11 बजे के पहले बुला लेते या शाम पांच बजे के बाद बुला लेते।’’
     
उनका कहना था, ‘‘सदन चल रहा है तो खड़गे को ईडी बयान देने के लिए बुला रहा है। लोकतंत्र का इससे बड़ा मजाक न हमने देखा है, न सुना है। आखिर मोदी जी इतने डरते क्यों हैं?’’
     
उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई बढ़ी है...हम लोग अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।’’
     
सिंह ने कहा, ‘‘कल हमारे सांसद राष्ट्रपति जी को कहेंगे कि वित्त मंत्री जी देश की वास्तविक परिस्थिति से परिचित नहीं हैं, इसलिए हम लोग कल राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।’’
     
कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी मार्च का आह्वान कर रखा है। 
     
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘आज तक कभी नहीं हुआ कि जब नेता प्रतिपक्ष का सदन में नोटिस लगा हो तो उस वक्त जांच एजेंसी ने उन्हें बुलाया हो। यह नियमावली, संविधान और स्थापित परंपराओं का अपमान है। यह संपूर्ण विधायिका अपमान है।’’
     
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे यहां आईटीओ के पास बहादुर शाह जफर मार्ग पर ‘हेराल्ड हाउस’ में अपराह्न करीब 12:40 बजे पहुंचे और ईडी के अधिकारियों से मिले। ईडी ने उनके खिलाफ समन जारी किया था, क्योंकि जांच एजेंसी चाहती थी कि यंग इंडियन के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान कंपनी के प्रमुख अधिकारी के तौर पर खड़गे मौजूद रहें।

कांग्रेस की केरल इकाई ने नयी दिल्ली में हेराल्ड हाउस में 'यंग इंडियन' कंपनी का कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सील किए जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड देश और पार्टी के लिए 'एक भावना' है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसका इतिहास नहीं जानती।

राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन ने फेसबुक पर एक विस्तृत लेख में कहा कि समाचार पत्र ने देश की स्वतंत्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक बार कहा था कि 'नेशनल हेराल्ड' बंद नहीं होगा, भले ही उन्हें अपना घर 'आनंद भवन' क्यों न बेचना पड़े।
     
उन्होंने लिखा, ''कांग्रेस नेतृत्व के लिए 'नेशनल हेराल्ड' को बनाए रखना एक ऐतिहासिक जिम्मेदारी थी, जिसे नेहरू ने बहुत प्यार से संभाला था।''

नेशनल हेराल्ड की पृष्ठभूमि का विवरण देते हुए सतीशन ने कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) 1937 में नेहरू द्वारा स्थापित एक कंपनी थी, जिसका उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदेश को प्रकाशनों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना था और बाद में इसने अंग्रेजी में 'नेशनल हेराल्ड', उर्दू में 'कौमी आवाज' और हिंदी में 'नवजीवन' प्रकाशित किया था।
     
साल 2008 में करोड़ों रुपये के वित्तीय बोझ के कारण तीनों प्रकाशनों को रोक दिया गया था और एक गैर-लाभकारी कंपनी 'यंग इंडियन' ने एजेएल की देनदारियों की जिम्मेदारी ले ली थी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेता 'यंग इंडियन' कंपनी के सदस्य थे।
     
उन्होंने कहा कि कंपनी ने बाद में समाचार पत्रों का प्रकाशन फिर से शुरू किया और यह एक ऐसे बिंदु तक पहुंच गया जहां कर्मचारियों को बिना किसी रुकावट के वेतन का भुगतान किया जा सकता था।
     
सतीशन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के इल्जाम तर्कहीन हैं।
     
उन्होंने कहा कि यह मत सोचिए कि इन सबसे कांग्रेस को चुप कराया जा सकता है।
     
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले की जांच के तहत बुधवार को कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड कार्यालय में मौजूद यंग इंडियन के कार्यालय को अस्थायी रूप से सील कर दिया।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest