गुजरात विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में 93 सीट पर पांच बजे तक 58.80 प्रतिशत मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को शाम पांच बजे तक औसतन 58.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। छिटपुट कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा समेत अन्य शख्सियतों ने 182 सदस्यीय विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान किया। राज्य प्रशासन को कई जगहों से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स) में खराबी की शिकायतें मिलीं, जिससे उन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित हुआ।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि गुजरात विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे तक औसतन 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कई मतदान केंद्रों पर लोग कतार में लगे हुए थे।
आयोग द्वारा शाम पांच बजे दूसरे चरण के मतदान के लिए जारी अनंतिम आंकड़े के और बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों से आंकड़े एकत्र करने में समय लगेगा और इसमें डाक मतपत्र शामिल नहीं होते हैं। इन 93 सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.99 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
महेसाणा जिले की खेरालू तहसील के तीन गांवों में लोगों ने पानी के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार किया। तो वहीं खेरालू के डाओल, डालीसरा और वरेठा गांव के करीब 5 हजार लोगों ने भी मतदान का बहिष्कार किया। इसके अलावा वडोदरा के रेलवे गोदी क्षेत्र के लोगों ने भी पानी की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया।
इस बार पहले चरण में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ, जहां 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। गुजरात में पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में 68.41 प्रतिशत मतदान हुआ था।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे तक, साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 65.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शाम पांच बजे तक सबसे कम अहमदाबाद जिले में 53.37 प्रतिशत मतदान हुआ। वडोदरा में 58 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र के निशान हाई स्कूल में एक मतदान केंद्र पर सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री की सौ वर्षीय मां हीराबा मोदी ने भी गांधीनगर जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद शहर के नारनपुरा इलाके में एक नगरपालिका केंद्र में अपना वोट डाला।
‘आप’ की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गढ़वी ने यहां घुमा इलाके के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया सीट से आप के उम्मीदवार हैं, जहां एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था। दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा भाजपा नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर तथा कांगेस नेता जिग्नेश मेवाणी भी मैदान में हैं। दूसरे चरण में 14,975 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के शुरुआती घंटों में, 41 बैलट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट और 109 वोटर वीवीपैट खराब होने के कारण बदले गए। पंचमहल जिले की कलोल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रभातसिंह चौहान ने आरोप लगाया कि उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। चौहान ने आरोप लगाया कि उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने निर्वाचन आयोग पर ‘‘भाजपा के इशारे पर काम करने’’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा 2017 में जीती गई विधानसभा सीट पर धीमी वोटिंग की शिकायत के बावजूद निर्वाचन अधिकारियों ने मामले का समाधान नहीं किया। अहमदाबाद शहर के नरोदा इलाके में मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस की सीट (2017 में जीती हुई) पर धीमी वोटिंग की शिकायत की। हमने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ...ऐसा लगता है, जैसे निर्वाचन आयोग भाजपा की गोद में बैठा है।’’
दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सभी 93 सीट पर, कांग्रेस 90 सीट पर और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) दो सीट पर चुनाव लड़ रही है। अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
साल 2017 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने इन 93 में से 51 और कांग्रेस ने 39 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि तीन सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थी।
मध्य गुजरात में, भाजपा ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस को 22 सीट मिली थी। लेकिन उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 14 सीट मिली थी। सभी 182 विधानसभा सीट पर हुए मतदान की मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।