नूंह हिंसा के बाद कितना बदल गया मेवात, क्या सोचते हैं मेव मुसलमान?
31 जुलाई को नूंह हिंसा हुई, जिसके बाद बुलडोज़र एक्शन और धरपकड़ और गिरफ़्तारियों का दौर चला, इन सबके बाद मेवात कितना बदल गया, क्या चल रहा है वहां रहने वाले लोगों के दिलों में?
31 जुलाई को नूंह हिंसा हुई, जिसके बाद बुलडोज़र एक्शन और धरपकड़ और गिरफ़्तारियों का दौर चला, इन सबके बाद मेवात कितना बदल गया, क्या चल रहा है वहां रहने वाले लोगों के दिलों में? क्या नूंह हिंसा का असर वहां के लोक गीतों पर भी पड़ा है? कुछ साल पहले तक समाज में जो हो रहा था उसे अपने गीतों के माध्यम से पेश करने वाले यहां के लोग गायक मिरासी नूंह हिंसा पर ख़ामोश हैं। वो कहते हैं ''भाईचारा लौटने पर फिर से लिखेंगे''।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।