कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) और नई शिक्षा नीति (NEP) के विरोध में, छात्र, शिक्षक और राजनेता केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए केंद्रीकृत परीक्षा लागू करने, एमफिल पाठ्यक्रम को खत्म करने और PhD में सीट्स की कटौती के विरोध में 22 अप्रैल को दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी के सामने एकत्र हुए। CPI(M) की Polit Bureau Member और नेता बृंदा करात ने कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वह (भारतीय जनता पार्टी ) हर चीज के लिए केंद्रीकरण चाहती हैं। वे पूरे देश में एक पाठ्यक्रम पढ़ाना चाहते हैं और शिक्षा का यह केंद्रीकरण सिर्फ अभिजात वर्ग के पक्ष में झुका है" |