Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कन्या भोज के दौरान आग लगने से एक बच्ची की मौत, दो घायल

उन्नाव (उत्तर प्रदेश) : उन्नाव जिले के मांखी थाना क्षेत्र के निस्पंसरी गांव में नवरात्रि के अंतिम दिन सोमवार को कन्या भोज के दौरान पूजा करते समय आग लग गयी, जिससे एक बालिका की मौत हो गयी। आग में दो अन्य बालिकाएं बुरी तरह से झुलस गयीं।
unnao fire
(फोटो साभार : दैनिक भास्कर)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है।

घायल बच्चियों को इलाज के लिए सीएचसी तथा मृतक कन्या को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष मांखी राजबहादुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के पूरा निस्पंसरी निवासी सुनील ने नवरात्रि के अंतिम दिन घर पर कन्या भोज आयोजित किया था। इसी बीच घर के बाहर बनी किराने की दुकान पर अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

किराने की दुकान से जुड़े आवास पर ही कन्या भोज का आयोजन था। आग की चपेट मे आकर एक बच्ची पूजा (उम्र 7 वर्ष) की मौत हो गयी। हादसे में खुशी (10 साल) और मिष्टी (4 साल) झुलस गयी हैं। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना में एक कन्या की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल कन्याओं के समुचित इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। उन्होंने उन्नाव के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कल आठ अक्टूबर, 2019 तक पूरी कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest