Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पश्चिम बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद, दो किसानों ने आत्महत्या की

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवात मिगजॉम के प्रभाव के चलते हुई बारिश के कारण उनकी आलू की पूरी फसल बर्बाद हो गई।’’
Crops
Photo Courtesy : India Today

पश्चिम बंगाल में बेमौसम बरसात से फसल बर्बाद होने के कारण अलग-अलग जिलों के दो किसानों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना के आलू किसान बापी घोष (50) ने शुक्रवार रात कथित तौर पर कीटनाशक खा लिया और अगले दिन एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवात मिगजॉम के प्रभाव के चलते हुई बारिश के कारण उनकी आलू की पूरी फसल बर्बाद हो गई।’’
उन्होंने बताया कि एक अन्य किसान तरुण पालुई को शुक्रवार को हुगली जिले के आरामबाग में अपने घर के अंदर लटका हुआ पाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कथित तौर पर धान की फसल को हुए भारी नुकसान के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। हमने मौतों की जांच शुरू कर दी है।’’

राज्य के कृषि मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि जो किसान फसल क्षति के कारण नुकसान का सामना कर रहे हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।

चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसानों के साथ है। जिन लोगों को नुकसान हुआ है हम उन सभी को मुआवजा देंगे।’’
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest