Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

संसद के मानसून सत्र में नौजवान लगाएंगे ‘यूथ पार्लियामेंट’

“मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल भी पूरा करने को है लेकिन नौजवानों से किए गए अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया, उलटे नौजवानों के भविष्य व सपनों पर बुलडोज़र चला दिया गया है।”
youth parliament

RYA यानी इंकलाबी नौजवान सभा, जो अक्सर नौजवानों की आवाज़ उठता रहा है, ने देश भर में नौजवानों के बीच व्यापक संपर्क-संवाद अभियान चलाकर संसद के मानसून सत्र में 01 अगस्त को दिल्ली में 'यूथ पार्लियामेंट' का आह्वान किया है। RYA (इंकलाबी नौजवान सभा) का कहना है कि "मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल भी पूरा करने को है लेकिन नौजवानों से किए गए अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया, उलटे नौजवानों के भविष्य व सपनों पर बुलडोज़र चला दिया गया है।"

RYA ने बताया कि, "संगठित हो - हल्लाबोल अभियान के तहत RYA 'गांव यात्रा' के माध्यम से नौजवानों के बीच जा रहा है, उनसे संवाद कर उन्हें संगठन में शामिल कर रहा है। इस अभियान के तहत देश भर में ब्लॉक व ज़िला स्तर पर हज़ारों “यूथ असेंबली” का आयोजन किया जा रहा है। 'यूथ असेंबली' में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है, उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं। 01 अगस्त को देश भर के नौजवानों की आवाज़ के साथ दिल्ली पहुंचकर 'यूथ पार्लियामेंट' का आयोजन किया जाएगा।"

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ-साथ RYA ने आरोप लगाते हुए कहा, "लाखों-लाख नौजवान जो सेना के अलग-अलग संस्थानों में बहाली के लिए तैयारी कर रहे थे, सरकार की 'अग्निपथ' योजना की घोषणा ने उनके सपनों पर बुलडोज़र चलाने जैसा काम किया। सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोज़गार देने का वादा करने वाली सरकार की असलियत यह है कि संसद में एक सवाल का जबाव देते हुए सरकार ने खुद स्वीकार किया कि 8 साल में मात्र 7.2 लाख रोज़गार ही सरकार दे पाई है। नौजवानों को रोज़गार देने की इस सच्चाई के बीच ‘रोज़गार मेला’ लगा कर कुछ हज़ार नियुक्ति-पत्र बांट कर रोज़गार के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।"

RYA ने सरकार पर तंज़ करते हुए कहा, "रेलवे सहित तमाम सरकारी संस्थानों को बेच कर रोज़गार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है। बीएसएनएल, एमटीएनएल, एलआईसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी, हेल, भेल, सेल, हाइवे, पाइपलाइन सहित देश के दर्जनों सरकारी संस्थानों में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ये संस्थान बड़ी संख्या में नौजवानों को रोज़गार देते थे।

प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए RYA ने कहा, “प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक व भ्रष्टाचार इन दिनों आम बात हो गई है। शायद ही कोई परीक्षा हो जिसका पेपर लीक न हुआ हो या उसमें किसी तरह की धांधली न हुई हो। सरकारी जुमलेबाजी का आलम यह है कि जिस काल में पूरी सत्ता और मीडिया ने मिल कर नफरत का ज़हर आम लोगों के सामने परोसा, उस काल का नाम “अमृतकाल” दिया गया।"

इसके अलावा विरोध की आवाज़ का दमन करने का गंभीर आरोप लगाते हुए RYA की ओर से कहा गया कि "एक तरफ मोदी सरकार नौजवानों के भविष्य पर बुलडोज़र चला रही है, दूसरी तरफ इसके खिलाफ आवाज़ उठाने वाले नौजवानों के साथ ग़लत तरह से पेश आ रही है। साथ ही इनके ऊपर ग़लत मुकदमें लगा कर जेल भेज रही है। अभी भी सैकड़ों नौजवान रोज़गार के सवाल पर आंदोलन करने की वजह से सलाखों के पीछे हैं। 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ आंदोलन कर रहे हज़ारों नौजवानों पर कठोर धाराएं लगा कर उन्हें जेल में डाला गया।"

महिलाओं के सम्मान-सुरक्षा का सवाल को लेकर भी RYA ने मुखर होकर कहा, "देश के लिए मेडल जीतने वाली महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया लेकिन 3 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जाकर FIR दर्ज हुई। इसके अलावा अभी तक भाजपा सांसद की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।"

RYA ने बताया, "हमने ऐसे कठिन दौर में देश भर में नौजवानों को संगठित कर निर्णायक आंदोलन करने की ठानी है। हम ‘गांव यात्रा’ के माध्यम नौजवानों के बीच जा रहे हैं। इसके अलावा पंचायत, ब्लॉक व ज़िला राज्य स्तर पर ‘यूथ असेंबली’ कर रहे हैं।"

"इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) नौजवानों के सपनों के लिए देश भर में उनसे संवाद कर उन्हें संगठित आंदोलन के साथ जोड़ने के लिए देशव्यापी अभियान चला रहा है। इस अभियान को चलाते हुए हम संसद के मानसून सत्र में 01 अगस्त को दिल्ली में संसद के समक्ष सड़कों पर 'यूथ पार्लियामेंट' लगाएंगे।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest