Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आध्यात्मिकता के नाम पर जारी कारोबार और राजनीति का विलय

इस देश की तारीख ऐसे बहुत से बाबाओं की कहानी बयां करती है, जो अपने भक्तों के लिए भगवान थे, पर असलियत में अपराधी।
आध्यात्मिकता के नाम पर जारी कारोबार और राजनीति का विलय

भारत में तथाकथिक संतों और बाबाओं के रेप और क़त्ल के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है।  इस देश की तारीख ऐसे बहुत से बाबाओं की कहानी बयां करती है, जो अपने भक्तों के लिए भगवान थे, पर असलियत में अपराधी। आसाराम बापू, रामपाल और राम रहीम इस सूचि में हाल ही में जुड़े नाम हैं। इतिहास के पन्ने पलटते हुए ऐसे ही एक बाबा ‘प्रभात राजन सरकार’ का नाम सामने आता है, जिनकी संस्था ‘आनंद मार्ग’ एक ज़माने में आतंकवादी गतिविधियों तक में शामिल थी।

इन आध्यात्मिक संस्थाओं  के चरित्र को समझने के लिए ‘आनंद मार्ग’ एक अच्छा उदहारण पेश करता है। ‘आनंद मार्ग’ उन शुरुआती संथाओं में से एक है, जो आतंकवाद, हिंसा और यौन शोषण की घटनाओं के लिए जाना गया । ये संस्था 1955 में ‘प्रभात राजन सरकार’ द्वारा बिहार में बनायी गयी और इसका मुख्यालय बंगाल में स्थापित किया गया। जल्द ही इस संस्था के आश्रम दुनिया के बहुत से देशों में स्थापित हो गए।  जिसके बाद ‘सरकार’ ने खुद की एक राजनैतिक पार्टी ‘प्रॉउट’ भी खड़ी की। आनंद मार्ग का दर्शन वामपंथी और पूंजीपति दोनों का विरोधी बताया जाता है। 

जल्द ही ‘सरकार’ और इस संस्था की असलियत लोगों के सामने आने लगी। ‘सरकार’ पर बहुत सी साध्वियों के साथ यौनशोषण के आरोप लगे। साथ ही उनकी संस्था के आश्रमों पर छापे मारे जाने पर वहां नरकंकालों के अलावा ड्रग्स , हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज़ मिले । 1971 में ‘सरकार’ पर 6 पूर्व आनंदमार्गियों के क़त्ल का आरोप भी लगा और उन्हें जेल हो गयी। ‘सरकार’ को छुड़ाने के लिए उनके समर्थकों ने काठमांडू में इंडियन एम्बैसी के सामने धमाके कराये साथ ही मेलबर्न, कनाडा ,लंदन और हांगकांग में हिंसक वारदातें कीं। इसके अलावा आनंद मार्ग से जुड़े लोगों पर पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के कत्ल का आरोप भी साबित हुआ है। 1995 में बंगाल के पुरुलिआ में एक हवाई जहाज़ के द्वारा हथियारों का एक ज़खीरा गिराया गया। आरोप ये है की ये हथियार आनंद मार्ग द्वारा बंगाल की वामपंथी सरकार का तख्ता पलटने के लिए इस्तेमाल किये जाने थे।  आरोपों के मुताबिक आनंद मार्ग को CIA द्वारा इस काम के लिए फण्ड किया जा रहा था और उस समय की कांग्रेस सरकार भी इस साज़िश में शामिल थी। 

हाल ही में चर्चा में आये बाबाओं के मामले आनंद मार्ग  की इस कहानी से काफी मिलते जुलते हैं।  चाहे रामपाल का मामला हो, जिसके समर्थक एक हफ्ते तक पुलिस के साथ हथियारबंद मुठभेड़ में शामिल रहे या राम रहीम का, जिनके समर्थकों ने कोर्ट के बाहर दंगे भड़काए। इन सभी में काफी समानता देखी जा सकती है।

ये सभी बाबा और उनके आध्यामिक संगठन लोगों की तर्क करने की शक्ति पर सीधा प्रहार करते हैं । इसी वजह से इनके भक्त यथार्थ को देखने के नाकाबिल हो जाते हैं । ये प्रवत्ति बहुत खतरनाक है ,क्योंकि ये फासीवादी राजनीति के लिए जमीन तैयार करती है । स्वाभाविक तौर पर इसके सामाजिक और आर्थिक कारण भी हैं। उदाहरण के तौर पर पंजाब में किसानों की बेहाली, लोगों के डेरों में जाने की एक वजह बतायी जाती है । साथ ही वहां जाट सिखों द्वारा किया जाने वाला जातिगत भेदभाव भी डेरों के बढ़ते प्रभाव का एक कारण बना है। गरीबों को सरकार और समाज द्वारा सुविधाएँ न मिलने के कारण वे इन तथाकथित गुरुओं के पास जाते हैं। ये बाबा इसका फायदा उठाते हुए, अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिये इन लोगों के लिये स्कूल, कॉलेज और अस्पताल चलाते हैं। पर इन तथाकथित जन कल्याण कार्यों में लगा धन, इन बाबाओं की कुल जमा पूंजी के सामने ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इसका एक उदाहरण दक्षिण भारत के सतसाईं बाबा का दिया जा सकता है, जिनकी कुल संपत्ति 40000 हज़ार करोड़ बताई जाती है।

इन सभी बाबाओं और उनकी संस्थाओं के राजनैतिक पार्टियो से गहरे सम्बन्ध रहे हैं। राजनैतिक पार्टियाँ इन बाबाओं से राजनैतिक लाभ पाने के लिये इन्हें संरक्षण और फंडिंग दोनों देती रहीं हैं। खालिस्तान आन्दोलन के मुख्य आतंकी जनरैल सिंह भिंडरावाले को शुरुआती दिनों में कांग्रेस ने पंजाब में राजनैतिक लाभ पाने के लिये समर्थन दिया था। इसी तरह आसाराम और गुरमीत राम रहीम के बीजेपी की सरकारों से सम्बन्ध   जग ज़ाहिर हैं। गुरमीत राम रहीम ने 2014 के लोक सभा और हरियाणा के विधान सभा चुनावों में खुले तौर पर अपने भक्तों से बीजेपी को वोट देने की अपील की थी। वहीं आसाराम के गुजरात सरकार के साथ काफी गहरे रिश्ते रहे हैं। उन पर रेप के आरोप लगने के बाद भी बीजेपी के बड़े नेता उनके बचाव में खड़े दिखे थे। कांची मठ के शंकराचार्य पर जब 2004 में हत्या के आरोप लगे, तो बीजेपी के बड़े नेता लाल कृष्ण आडवानी ने इसे “हिन्दू धर्म पर हमला” कहा था और बीजेपी ने उनकी गिरफ़्तारी का विरोध किया था। सनातन संथा के लोगों पर दाभोलकर, कलबुर्गी और पानसरे की हत्या और धमाके कराने के आरोपों के बावजूद उन पर रोक न लगना , राजनैतिक संरक्षण की ओर ही इशारा करता है।

इसी तरह के संरक्षण के चलते ये बाबा और इनके संगठन राज्य व्यवस्था को चुनौती देते दिखाई पड़ते हैं। इसी वजह से ही ये अपनी सामानांतर सरकारें तक चलाने में कामयाब हो जाते हैं। चाहे वो आनंद मार्ग हो , पंजाब का आतंकवाद या फिर हाल में बाबाओं द्वारा की गयी गतिविधियाँ, ये सब इस संरक्षण और उसके दुष्परिणाम दिखाती है । अगर इनके इस इतिहास से सीखा न गया और इन बाबाओ पर रोक ना लगी , तो ये “गॉड मैन” लोकतंत्र के लिये काफी बड़ा खतरा बन सकते हैं।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest