Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसान आंदोलन: 26 नवंबर को लखनऊ में होगी 'किसान महापंचायत'

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है, 'यह महापंचायत केंद्र के ताबूत में आख़िरी कील साबित होगी', जिसमें पूर्वांचल, पश्चिम यूपी, बुंदेलखंड के किसान हिस्सा लेंगे।
किसान आंदोलन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार शुरू होने से पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम), जोकि 40 से अधिक किसान यूनियनों का एक सामूहिक मंच है और जो तीन विवादित कृषि-क़ानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर व्यापक आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है, ने लखनऊ में 22 नवंबर को 'किसान महापंचायत' करने की घोषणा की है।

टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि, 22 नवंबर को होने वाली किसान महापंचायत अपने आप में ऐतिहासिक होगी। यह महापंचायत किसान-विरोधी सरकार और तीन काले कानूनों के खिलाफ ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। अब पूर्वांचल में भी किसानों का आंदोलन तेज होगा।'

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता ने पहले भी केंद्र सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 26 नवंबर (जो तारीख किसानों के विरोध के एक साल को चिह्नित करती है) तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपने आंदोलन को फिर से तीव्र कर देंगे। 

"केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से किसान अपने गांवों से इकट्ठा होकर ट्रैक्टरों के माध्यम से दिल्ली के आसपास के विरोध स्थलों पर पहुंचेंगे और ठोस किलेबंदी कर के विरोध स्थल को मजबूती प्रदान करेंगे।"

पहले लखनऊ रैली की योजना 26 अक्टूबर की बनाई गई थी, लेकिन इसे नवंबर के अंत तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया ताकि फसल का मौसम आड़े न आए और किसान पूरी ताकत के साथ इसमें भाग ले सकें। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार की मौत के विरोध में विभिन्न प्रदर्शनों की श्रृंखला के जरिए महापंचायत की घोषणा की गई थी।

हालांकि, "किसान मोर्चा" के बैनर तले आयोजित होने वाली "महापंचायत" के लिए अभी स्थान मुकर्रर नहीं है, एसकेएम नेता ने न्यूज़क्लिक को बताया कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड क्षेत्र सहित राज्य भर के किसानों को इसमें जोड़ा जाएगा और तराई पट्टी से किसान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रैली में हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब और दक्षिणी राज्यों के किसान भी शामिल होंगे।

बीकेयू के राज्य उपाध्यक्ष और लखनऊ महापंचायत के एक प्रमुख आयोजक हरिनाम सिंह वर्मा ने न्यूज़क्लिक को बताया कि: “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शामली और कैराना का दौरा किया और कहा कि पश्चिमी यूपी से हिंदुओं का पलायन एक बड़ी चुनौती है। सीएम को उस पलायन की याद आती है जब वह एक दो महीने में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले होते हैं। असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए वह हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रहे हैं।

किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए वर्मा ने कहा: “हर दिन, किसानों को उर्वरक के लिए सहकारी समितियों के बाहर लंबी कतारों में घंटों इंतजार करते देखा जा सकता है, लेकिन उन्होंने (सीएम योगी ने) उन किसानों के बारे में एक भी लाइन नहीं बोली है, जो किसान -अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लखनऊ महापंचायत से, किसान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ उन्हें सबक सिखाने के लिए 'वोट की चोट' का अभियान शुरू करेंगे।

"समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि पूर्वांचल के किसानों को पिछले 11 महीनों से दिल्ली की सीमा पर किसानों के चल रहे संघर्ष के बारे में एक जोरदार और स्पष्ट संदेश भेजा जाएगा और साथ ही उनके मुद्दों जिसमें आवारा पशुओं की समस्या, बिजली की दरों में वृद्धि और महंगे उर्वरकों सहित अनेक मुद्दों को भी उठाया जाएगा।" बीकेयू नेता ने कहा कि वे सरकार पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार करने और बर्खास्त करने का दबाव बनाएंगे, जिनका बेटा लखीमपुर खीरी हिंसा का आरोपी है।

इस बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 नवंबर को 'किसान महापंचायत' की तैयारियां जोरों पर हैं। बीकेयू नेताओं को मुजफ्फरनगर महापंचायत की तरह किसानों की बड़ी हिस्सेदारी का भरोसा है।

बीकेयू के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा: “26 नवंबर की महापंचायत कृषि कानूनों के खिलाफ और संयुक्त किसान मोर्चा के मिशन आंदोलन की दिशा तय करेगी। आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम युद्धस्तर पर अभियान चला रहे हैं। 

इसी तरह की एक बैठक मऊ क्षेत्र में हुई है जहां आजमगढ़, बलिया और गाजीपुर के किसान नेता लखनऊ में प्रस्तावित 22 सितंबर की रैली की रणनीति पर चर्चा करने के लिए इकट्ठे हुए थे। 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest