Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति की मांग कर रहे एएमयू के शिक्षकों ने मनाया 'सेव एएमयू डे'

एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव उबैद अहमद सिद्दीकी ने संवाददाताओं को बताया कि चार महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय में किसी पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति नहीं की गयी है।
AMU
फ़ोटो साभार : विकिमीडिया कॉमन्स

अलीगढ़ (उप्र): पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शिक्षकों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन करके 'सेव एएमयू डे' मनाया।

एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव उबैद अहमद सिद्दीकी ने संवाददाताओं को बताया कि चार महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय में किसी पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति नहीं की गयी है। उनके मुताबिक, इसके विरोध में एएमयू के शिक्षकों ने ‘टीचर्स स्टाफ क्लब’ में धरना-प्रदर्शन करके 'सेव एएमयू डे' मनाया।

उन्होंने कहा,“ पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति नहीं होने की वजह से अनेक काम ठप पड़े हैं और विश्वविद्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी खराब हो रही है। अगर नियमित कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं हुई तो शिक्षक अपने आंदोलन को और तेज करने पर मजबूर हो जाएंगे।”

प्रोफेसर तारिक मंसूर ने भाजपा द्वारा राज्य विधान परिषद के सदस्य के तौर पर मनोनीत किये जाने के बाद इसी साल अप्रैल में एएमयू के कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके स्थान पर प्रतिकुलपति प्रोफेसर गुलरेज को कार्यवाहक कुलपति नियुक्ति किया गया था। उसके बाद से एएमयू में कोई पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त नहीं किया गया है।

एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय से जुड़े कई अहम फैसले नहीं लिये जा पा रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest