Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्राउंड रिपोर्ट : यूपी सरकार पर किसानों का आरोप, ऐसे बांटे हाईब्रिड बीज चंद रोज़ में बर्बाद हुई फसल और बिखरे अरमान !

"यूपी में नकली हाईब्रिड बीजों की सप्लाई का खेल पुराना है, लेकिन बनारस का नया ‘सीड्स-स्कैंडल’ अचरज में डालने वाला है। समूचे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि सीड्स स्कैंडल के तार कहीं सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और नेताओं से तो नहीं जुड़े हैं?" : जगन्नाथ कुशवाहा
kisan

यूपी के बनारस में पुआरी कला के बुज़ुर्ग किसान छोटेलाल पटेल की आंखों से नींद उड़ गई है। वह पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बागवानी से जुड़े उन किसानों में से एक हैं जिन्हें राज्य सरकार के उद्यान विभाग की ओर से बांटा गया गोभी का हाईब्रिड बीज खराब निकल गया। छोटेलाल इस बात को लेकर चिंता में डूबे हुए हैं कि वह अपने बच्चों को पढ़ाएंगे कैसे?

प्रगतिशील किसान छोटेलाल पटेल को गोभी की जिस फसल से कमाई की उम्मीद थी, उसके बीज बेहद घटिया निकले। एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत उद्यान विभाग ने उन्हें मुफ्त में गोभी के हाईब्रिड बीज मुहैया कराये गए था। छोटेलाल ने 31अक्टूबर 2022 को गोभी के बीजों की नर्सरी लगाई और फिर 24 नवंबर 2022 को अपने खेत में रोप दिया। जो गोभी 90 से 100 दिनों में तैयार होती है, उसमें 35 से 40 दिन में ही फूल आ गए। फूल-गोभी के बीज इतना घटिया थे कि किसी पेड़ में 10 ग्राम के फूल निकले तो कुछ में 25-50 ग्राम के। नतीजा ये हुआ कि गोभी बेचने की नौबत ही नहीं आई। सारे पौधों को उखाड़कर गाय-भैंसों को खिलाना पड़ा।

छोटेलाल के सामने अब अपने बेटे शमशेर और बेटी रितु की पढ़ाई की टेंशन है। शमशेर रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो रितु एक डिग्री कॉलेज से इतिहास विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। बड़ा सवाल यह है कि इनकी पढ़ाई के खर्च की भरपाई आखिर कौन करेगा? इनके पास जितनी भी जमा-पूंजी थी उन्होंने उसे गोभी के खेत में लगा दी थी। घाटे से उबरने के लिए छोटेलाल पटेल ने अपने खेत में मेड़ बनाकर धनिया की बुआई कर दी है, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वो गोभी से होने वाला घाटा कैसे पूरा करेंगे? गोभी लगाने के लिए छोटेलाल ने किसी तरह से खाद और दवाओं का इंतज़ाम किया था। कड़कड़ाती ठंड भरी रातों में उन्हें न सिर्फ खेतों की सिंचाई करनी पड़ी, बल्कि फसल को घड़रोजों बचाने के लिए हांका भी लगाना पड़ा। करीब दो महीने तक इस भरोसे के साथ गोभी के खेतों की देखरेख करते रहे कि फसल बेचकर वह अपने बेटे शमशेर सिंह पटेल को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा देंगे, लेकिन उद्यान महकमे द्वारा दिए गए बीज ने उनके भरोसे को तोड़ दिया।

पहले यहां लहलहा रही थी गोभी, जिस पर चला दिया गया ट्रैक्टर 

मटियामेट हो गई मेहनत

छोटेलाल के कुछ छह बच्चे हैं। उनके परिवार की आजीविका गोभी, टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, बैंगन, और लहसुन-प्याज की खेती से चलती है। इनकी पत्नी सीता देवी कहती हैं, "हमने एक बेटे और तीन बेटियों की शादी सब्जियों की खेती के दम पर की है। इन दिनों सब्जियों की कमाई का ज़्यादातर हिस्सा दोनों बच्चों की पढ़ाई पर खर्च हो रहा है। इलाहाबाद रहकर रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे शमशेर और बेटी रितु फिलहाल घर आ गए हैं।" पढ़ाई के साथ-साथ दोनों भाई-बहन खेतों में भी काम करते हैं। गोभी, टमाटर, मिर्च की लहलहा रही फसल को दिखाते हुए शमशेर कहते हैं, "सब्जियों की खेती ही हमारी ज़िंदगी है। जब खेती बर्बाद होती है तो हमारी समूची ज़िंदगी तबाह हो जाती है। सिर्फ़ एक ज़िंदगी नहीं, समूचा परिवार तबाह हो जाता है। गोभी के दम पर ही हम परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब घर लौट आए हैं। फसल बर्बाद होने से हमारे सपने चकनाचूर हो गए। फूल गोभी के सरकारी बीजों के चलते फसल के साथ हमारे सपने भी मटियामेट हो गए।"

कड़ाके की ठंड में गोभी के खेतों की सिंचाई कर रहे शमशेर बताते हैं, "मेरे पिता ने 16 बिस्वा में जो गोभी लगाई थी, वो हमें मवेशियों को खिलाना पड़ा। उद्यान विभाग ने हमें फूल गोभी के चार पैकेट बीज मुफ्त में दिए थे। पत्ता गोभी के जो बीज दिए हैं, वे भी खराब हैं। पत्ता गोभी के पत्ते गोलाकार नहीं हो रहे हैं। लगता है कि हाईब्रिड फूल गोभी की तरह पत्ता गोभी से भी हमें कुछ नहीं मिलने वाला। खेती हमारा जुनून है, लेकिन हम किसी सरकारी महकमे से नहीं लड़ सकते। उद्यान विभाग के भरोसे के चलते हमें न सिर्फ तगड़ी चपत लगी है, बल्कि हमारी उम्मीदें व सपने भी टूटे हैं। वो हमें मुफ्त में अब कुछ भी देंगे, हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे। अच्छी बात यह है कि बाज़ार से फूल गोभी के जो बीज लाकर हमने दूसरे खेतों में लगाएं हैं, उसका उत्पादन अच्छा है।"

बेचने के लिए बोई गई गोभी बेकार हो गई तो मवेशियों को खिलाई जा रही

शमशेर की बहन रितु पटेल गोभी की खेती से होने वाले मुनाफे का अर्थशास्त्र समझाते हुए कहती हैं, "आजकल फूल गोभी 10 से 12 रुपये प्रति पीस बिक रही है, जबकि खर्च 5.30 रुपये आया है। हमें लगता है कि बीज की गुणवत्ता खराब नहीं थी। उद्यान विभाग के बीजों से जो गोभी बर्बाद हुई है, वह अर्ली वेरायटी की थी। गोभी का बीज हमें पहले मिला होता तो शायद हम 15 से 20 रुपये प्रति पीस की दर से बेच पाते। अर्ली वेरायटी की गोभी देर से लगाई जाएगी तो फूल जल्दी आएंगे ही। कसूर, देर से बीज की सप्लाई करने वाली कंपनी का है। हमने 16 बिस्वा में फूल गोभी के करीब 8 हज़ार पौधे रोपे थे, जिससे हमें करीब 65 हज़ार रुपये शुद्ध मुनाफा होने की उम्मीद थी। हमें सीधे तौर पर कुल डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। यह घाटा तो हमें बर्दाश्त करना ही होगा, चाहे हमारी पढ़ाई चालू रहे अथवा बंद हो जाए।"

पुआरी कला में किसानों की गोभी की फसल बर्बाद होने की दर्दनाक कहानी सिर्फ छोटेलाल पटेल के परिवार तक सीमित नहीं है। इसी गांव के राजेंद्र प्रसाद पटेल उर्फ डाक्टर को सीड्स स्कैम का खामियाज़ा भुगतना पड़ा है। राजेंद्र कहते हैं, "सबसे पहले हमने ही खराब संकर बीजों की लिखित शिकायत उद्यान विभाग से की थी। हमने पिछले साल 31 अक्टूबर को गोभी की नर्सरी डाली थी। ठीक 25वें दिन पौधे खेतों में रोप दिए गए। दस दिन बाद पौधों पर मिट्टी चढ़ाने पहुंचे तो देखा कि उनमें छोटे-छोटे फूल निकल आए हैं। नर्सरी में बचे गोभी के पौधों में भी फूल देखकर हमारे होश ही उड़ गए। सत्यापन के बाद लाचारी में हमें गोभी का खेत जुतवाना पड़ा। यह स्थिति तब है जब गोभी लगाने से पहले हमने कई बार खेतों की सिंचाई की और रोपाई के समय उर्वरक के रूप में डाई, यूरिया, पोटाश के अलावा जैविक खाद भी डाला था।"

कैसे पीले होंगे बेटियों के हाथ?

राजेंद्र प्रसाद पटेल बनारस के ऐसे प्रगतिशील किसान हैं जिन्होंने गोभी, मिर्च और टमाटर की खेती से न सिर्फ अपनी चार बेटियों की शादी की, बल्कि छोटे बेटे गुलाब सिंह पटेल को डॉक्टर बना दिया है। इनके बेटे डा० गुलाब इन दिनों देश के एक जाने-माने इंस्टीट्यूट से सर्जरी में एमएस कर रहे हैं। राजेंद्र के बड़े बेटे राम सिंह पटेल सब्ज़ियों की खेती में इनका हाँथ बटाते हैं।

राजेंद्र यह भी कहते हैं, "फसल बर्बाद होने से बैंक का कर्ज, आगे की खेती और परिवार का खर्च चला पाना मुश्किल होगा। गोभी की खेती के लिए ही हमने बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था। बीज में गड़बड़ी के चलते हमारी मुश्किलें बढ़ गई हैं। मेरे ही गांव के छोटेलाल के अलावा राजकुमार, रामधनी, सतीश, रामबली सहित कई किसान सरकारी फूल गोभी के चलते तबाह हो गए। इनमें कइयों के घर में बेटियों की शादी है तो कुछ ने कर्ज ले रखा है।"

हरहुआ ब्लॉक के पुआरीकला के भोलानाथ पटेल भी उद्यान महकमे द्वारा बांटे जाने वाले बीजों पर सवाल खड़ा करते हैं। वह कहते हैं, "पिछले साल हमने खीरे की खेती की तो वह बंझा निकल गई। सारी फसल बर्बाद हो गई। अब उद्यान महकमे द्वारा बांटे जाने वाले बीजों से हमने तौबा कर लिया है। सरकारी बीजों को खपाने के लिए किसानों को बलि का बकरा बना दिया जाता है। पहले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना (डीबीटी) के ज़रिये बीज खरीदते थे और बिल-बाउचर देने पर पैसा सीधे खाते में चला आता था। हम वही बीज खरीदते थे जिस पर हमें भरोसा होता था। योगी सरकार के अफसरों ने संभवतः कमीशनखोरी के चलते नियम बदल डाले। अब तो कई ऐसी कंपनियों के बीज दिए जा रहे हैं, जिनका हमने कभी नाम तक नहीं सुना था। संकर प्रजाति की जो गोभी 90 से 110 दिन में तैयार होने वाली थी वो बुआई के दस रोज के अंदर ही फूलने लगी।"

बनारस के बड़ागांव प्रखंड के प्रगतिशील किसान मनीराम ने भी उम्दा बीज जानकर 16 बिस्वा खेत में फूल गोभी की रोपाई की इसके कुछ ही दिनों के भीतर खेत देखकर उनके पसीने छूटने लगे। समूची फसल चौपट हो गई। यही नहीं, खेत में दूसरी फसलों की बुआई भी नहीं कर सके। मनिराम कहते हैं, "हमें 62 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है। हमारी शिकायत पर सीड्स कारपोरेशन वैज्ञानिक और उद्यान अधिकारी जांच करने हमारे गांव आए। खेत में जाकर गोभी के पौधों की गुणवत्ता जांची और चले गए। उनकी तरफ से अभी तक नुकसान की भरपाई का भरोसा नहीं मिला है।"

टूट गए किसानों के सपने

मुफ्त में फूल गोभी के संकर बीज लेने वाले बनारस के आठ ब्लॉकों के किसान परेशान हैं। रमना के किसान लाल बहादुर कहते हैं, "हमने डेढ़ बीघे में सरकार की ओर से मिले फूल गोभी को लगाया था, लेकिन लागत तक नहीं निकल सकी। आराजीलाइन ब्लाक के महगांव के सुरेंद्र नारायण सिंह, सिहोरवा के मुन्ना लाल के अलावा बड़ागांव क्षेत्र के ओमप्रकाश, राजेश, बुद्धु, संजय, रामधारी, पारस, मन्नू को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।"

बड़ागांव प्रखंड के रवि मौर्या बताते हैं, "उद्यान विभाग ने 16 बिस्वा खेत में गोभी बोने के लिए उद्यान विभाग की ओर से हमें हाईब्रिड बीज मिले थे। गोभी की खेती पर हमने हज़ारों रुपये खर्च कर डाले, मगर फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। फसल बोने और कड़ी मेहनत के बाद हमने 50 दिन इंतज़ार भी किया, लेकिन सरकारी गोभी के बीजों ने हमें गच्चा दे दिया। फसल में कोई प्रगति नहीं दिखाई देने पर कलेजे पर पत्थर रखकर फसल उखाड़कर बैलों को खिलाने का निर्णय लिया। यह फसल तो हाँथ से गई ही, इस पर जो खर्च किया वह भी पानी में चला गया। फसल से अच्छी आय की उम्मीद भी खत्म हो गई।" रमना के किसान सुरेंद्र नाथ सिंह ने 16 बिस्वा में इस उम्मीद में हाईब्रिड गोभी की फसल लगाई थी कि उनसे बेहतर उत्पादन लेकर वह अपनी आमदनी बढ़ा लेंगे। गोभी के बीज बोने के कुछ समय बाद पता चला कि पौधे में खराबी है। वे कहते हैं, "उद्यान विभाग के लोगों की सलाह पर हमने दवा और उर्वरक भी ज़्यादा फेंका, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।"

खेतों से उखाड़कर फेकी गई गोभी की फसल

हैरत की बात यह है कि सीड्स स्कैंडल से अपना गला बचाने के लिए सीड्स कारपोरेशन और उद्यान महकमे के आला अफसर अब सारा ठीकरा बेईमान मौसम पर मढ़ रहे हैं, जबकि किसानों का कहना है कि मौसम से गोभी की फसल पर ऐसा प्रभाव नहीं पड़ता कि जड़ों का विकास न हो और पौधे की आयु होने के बाद भी उसमें गोभी के फूल का हेड ही न बन पाए। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करना चाहती है, लेकिन घटिया बीज बेचने वाली कंपनियां अन्नदाता की कमर तोड़ने पर तुली हुई हैं। जब तक घटिया बीज और दवा-खाद बेचने वालों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन नहीं लेगी तब तक किसानों का भला असंभव है।

बड़ागांव के किसान विनोद मौर्या के मुताबिक, "अक्टूबर में तैयार होने वाली गोभी के बीज हमें देर से दिए गए। नर्सरी जून-जुलाई में पड़ जानी चाहिए थी, लेकिन सितंबर और अक्टूबर में हमें नर्सरी डालने की सलाह दी गई। बीज देर से मिलने की वजह से नर्सरी देरी से पड़ी, जिससे गोभी एक माह में ही फूल गई। जिन किसानों ने देर से नर्सरी लगाई उनकी गोभी रोपने से पहले ही फूल गई। खेती से हम केवल अपना और बच्चों का पेट पालते हैं। कोई नफ़ा (फायदा) तो होता नहीं है। सिर्फ एक बार की खेती में आधे से ज़्यादा पूंजी लगी होती है। जो घर में था वो भी चला गया। अबकी गोभी की खेती से जो आस बंधी थी, वो मिट्टी में मिल गई।"

मटियामेट हो गई कमाई

गोभी की खेती को बढ़ावा देने के लिए बनारस में एकीकृत विकास योजना के तहत करीब सवा सौ किसानों को मुफ्त में फूल गोभी के हाईब्रिड बीज बांटे गए थे। बीज की गुणवत्ता को खराब कहें या लेटलतीफी, लेकिन किसानों के लाखों रुपये डूब गए। एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई मटियामेट हो गई सो अलग। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ‘न्यूज़क्लिक’ से कहते हैं, "किसानों को फल एवं सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से राज्यव्यापी ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन’ चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को फल एवं सब्जियों के उन्नत बीज मुहैया कराए जाते हैं। हमने नेशनल सीड्स कारपोरेशन से फूलगोभी की प्रजाति ‘हाईब्रिड हिम’ के नौ किग्रा प्रमाणित बीज बांटे थे। इन बीजों से जिले में कुल 36 हेक्टेयर में फूल गोभी की खेती की गई थी, जिसमें चार हेक्टेयर के लाभार्थी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के थे। किसानों की शिकायत मिलते ही हमने फौरन जांच-पड़ताल कराई तो वो सही पाई गई। फूल गोभी के हाईब्रिड बीजों की नर्सरी अच्छी हुई, लेकिन उसके बढ़ने और फैलने के समय ही उसमें फूल आ गए। जो फूल आए उनका आकार इतना छोटा था कि उन्हें न तो बाज़ार में बेचा जा सकता था और न ही उनसे किसी कमाई की उम्मीद की जा सकती थी। बीजों की गुणवत्ता खराब होने की वजह से हमारी योजना प्रभावित हुई और हमने भी किसानों का भरोसा खो दिया है।"

"फूल गोभी के बीजों की गुणवत्ता खराब होने की रिपोर्ट हमने उद्यान निदेशालय को भेज दी है। हमारी शिकायत पर नेशनल सीड्स कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप मिश्र की अगुवाई में कृषि वैज्ञानिकों की एक जांच टीम 26 दिसंबर 2022 को बनारस आई। इस टीम ने कई गांवों में जाकर जांच-पड़ताल की तो पाया कि गोभी के बीजों की गुणवत्ता सचमुच अच्छी नहीं थी। जांच टीम ने माना कि एनएससी की ओर से जो बीज भेजे गए थे उसमें बोल्टिंग (स्माल कर्ट) की गंभीर समस्या है। गोभी के बीज 'अप-टू-द-मार्क' नहीं थे। वो लोग फूल गोभी का सैंपल लेकर गए हैं।"

उद्यानविद सुभाष कुमार यह भी कहते हैं, "एनएससी ने हमारे पास 10 अक्टूबर को गोभी का हाईब्रिड बीज भेजा, जिसे हमने अगले दिन 11 अक्टूबर को किसानों को बांट दिया। बीज का परीक्षण कराने के लिए हमने प्रयोगशाला में भेजा, लेकिन वहां से जर्मनेशन रिपोर्ट अच्छी आई। समूचे मामले की जांच-पड़ताल करने के लिए जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के निर्देशन में जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी में कई उद्यान वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है। विभाग के अधिकारी भी लाभार्थियों का बयान दर्ज करने उनके गांवों में जाएंगे।"

एक किसान के खेतों में गोभी की फसल का मुआचना करते बनारस के उद्यान निरीक्षक

‘न्यूज़क्लिक’ ने जब नेशनल सीड्स कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप मिश्र से बात की तो उन्होंने कहा, "फूल गोभी के हाईब्रिड बीजों की गुणवत्ता के मामले में कई बार ऐसी दिक्कतें आती हैं कि रोपाई के साथ ही पौधों में फूल आने लग जाते हैं। हमने मौके पर जाकर सैंपल इकट्ठा कर लिया है। स्क्रिनिंग कराई जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दिक्कत कहां है? " मिश्र ने माना कि बनारस के किसानों को फूल गोभी के जो बीज दिए गए थे, उसके फार्मेशन में दिक्कत थी। उस एजेंसी को रडार पर लिया गया है जिसने कारपोरेशन को गोभी के हाईब्रिड बीजों की आपूर्ति की थी। हम किसानों की समस्या सैटल कराने में जुटे हैं। दस दिन के अंदर हम उनके नुकसान की भरपाई कराने की कोशिश करेंगे। हालांकि अभी हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि गोभी के हाईब्रिड बीजों की गुणवत्ता खराब थी अथवा अर्ली वेरायटी के चलते फूल जल्दी आ गए।"

निर्यातक खेती-बाड़ी के संपादक एवं किसान वैज्ञानिक जगन्नाथ कुशवाहा कहते हैं, "यूपी में नकली हाईब्रिड बीजों की सप्लाई का खेल पुराना है, लेकिन बनारस का नया ‘सीड्स स्कैंडल’ अचरज में डालने वाला है। समूचे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि सीड्स स्कैंड्ल के तार कहीं सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और नेताओं से तो नहीं जुड़े हैं? पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के ज़्यादातर किसानों ने बैंक और साहूकारों से कर्ज लेकर गोभी की खेती की थी। ऐसे में बिना देर किए उन्हें नुकसान की भरपाई की जाए। हमें लगता है कि कमीशनखोरी के चलते घटिया हाईब्रिड बीजों की आपूर्ति की गई, जिसमें सीधे तौर पर नेशनल सीड्स कारपोरेशन और बीजों की सौदेबाजी करने वाले उद्यान निदेशालय के आला अफसरों का हांथ हो सकता है। सबसे पहले हाईब्रिड बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनी एनएससी के अफसरों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए।"

(लेखक वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार हैं)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest