Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान में नाबालिग लड़की की हत्या कर शव भट्ठी में जलाने का मामला आया

पुलिस के अनुसार, करीब 14 साल की लड़की बुधवार को मवेशी चराने गई थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।
rajasthan
फ़ोटो साभार : ट्विटर

जयपुर:राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को कोयला भट्टी में जला देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि भट्ठी में डालकर जलाने से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया। 

पुलिस के अनुसार, करीब 14 साल की लड़की बुधवार को मवेशी चराने गई थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।

पुलिस ने बताया कि देर रात कोयला भट्ठी के पास लड़की के जूते मिले। भट्ठी अंदर से जल रही थी। परिवार वालों ने उसमें देखा तो उन्हें लड़की का कंगन और कुछ हड्डियां मिलीं। 

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अपराध में संलिप्तता को लेकर कालबेलिया जनजाति के कुछ लोगों को पकड़ा और उन्हें पुलिस को सौंपा। 

पुलिस ने बताया कि भट्ठी चलाने वाले और वहां रहने वाले खानाबदोश समुदाय के चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे कोटड़ा स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस ने नाबालिग की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया है। साथ ही कहा कि घटना की जांच की जा रही है। 

वहीं,    घटना की जानकारी पर इलाके में स्थानीय लोग जमा हो गये।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest