Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर प्रेस क्लब ने पत्रकार कामरान यूसुफ के घर छापेमारी की निंदा की

कामरान के खिलाफ छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब एक सप्ताह पहले ही कश्मीर प्रेस क्लब ने घाटी में मीडिया पेशेवरों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शारीरिक हमले, उत्पीड़न और समन जारी करने के कई मामलों को उजागर किया था।
jammu and kashmir
Image Courtesy: Greater Kashmir

श्रीनगर: कश्मीर में पत्रकारों के सामने आने वाले खतरों के बारे में बोलते हुए मीडिया पेशेवरों की एक निर्वाचित संस्था कश्मीर प्रेस क्लब ने सोमवार 17 फरवरी को रात के समय पत्रकार कामरान यूसुफ के घर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा छापेमारी की निंदा की।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के रहने वाले और न्यूज़क्लिक से जुड़े कामरान को उनके घर से पुलिस अधीक्षक और एसएचओ पुलवामा के नेतृत्व में पुलिस दस्ते द्वारा उठाया गया। पुलिस कामरान के घर में रात लगभग 11 बजे दाखिल हुई थी।

ये छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब एक सप्ताह पहले ही कश्मीर प्रेस क्लब ने घाटी में मीडिया पेशेवरों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शारीरिक हमले, उत्पीड़न और समन जारी करने के कई मामलों को उजागर किया था। 5 अगस्त के बाद ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं।

ज्ञात हो कि अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 हटाने और इस राज्य को दो हिस्सों में बांटकर संघशासित प्रदेश बनाने को लेकर सरकार ने बड़े पैमाने पर पाबंदी लगा दी थी। विशेष राज्य का दर्जा हटाने और राज्यों में बंटवारा को लेकर कश्मीरियों ने विरोध किया था।

कामरान ने कहा, “मैंने अपने परिसर के आसपास पुलिसकर्मियों को देखा। पुलिस अधिकारी ने मुझे अपने साथ चलने को कहा और मेरे फोन छीन लिए।” उन्हें पुलिस वाहन में डीएसपी के कार्यालय ले जाया गया और कामरान मंज़ूर नाम के कुछ ट्विटर अकाउंट यूज़र के बारे में पूछताछ की गई।

कामरान ने आगे बताया, 'उन्होंने मेरे फोन की जांच की और उसमें मौजूद हर चीज क जांच की। उन्होंने मुझसे कामरान मंजूर नाम के व्यक्ति के बारे में पूछा और मुझे उसका ट्विटर अकाउंट दिखाया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह था कि मैं ये अकाउंट चला रहा हूं। वे जो चीज तलाश रहे थे उसे खोज पाने में असफल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने कुछ अधिकारी को फोन कर के बुलाया और मुझे लगभग बजे जाने दिया। उ

न्होंने कहा, "परेशान मेरे परिवार के लोग बाहर इंतजार कर रहे थे और मुझे घर ले आए"

प्रेस क्लब के प्रवक्ता ने कहा कि "घाटी में पत्रकारों के लगातार उत्पीड़न पर गंभीर रुख अपनाया है।आगे उन्होंने कहा कि "एक पत्रकार के घर पर रात के समय पुलिस क छापेमारी ने घाटी में पत्रकारों के सामने आने वाले खतरों को एक बार फिर से उजागर किया है।"

कश्मीर प्रेस क्लब ने कहा कि "पत्रकारों को डराने-धमकाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पत्रकारों पर शारीरिक हमले किए जा रहे हैं, धमकी दी जा रही है और समन जारी किए जा रहे हैं। दरअसल, श्रीनगर में पुलिस के आतंकवाद रोधी केंद्र का पत्रकारों को समन और परेशान करना एक नियमित कार्य बन गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा उनके काम के लिए जम्मू और कश्मीर में पत्रकारों को परेशान करना और उन पर सवाल उठाना वास्तव में एक भयावह स्थिति है।"

अपने बयान में, क्लब ने 5 अगस्त के बाद से पुलिस सम्मन, उत्पीड़न और धमकी के प्रमुख मामलों को विस्तार से बताया और सरकार से "सम्मन और हमलों" की प्रवृत्ति को रोकने का आग्रह किया।

एमनेस्टी सहित मानवाधिकार संस्थाओं ने इस कठिन परिस्थितियों की ओर इशारा किया है जिसमें कश्मीर में मीडिया काम कर रहा है। कहा कि ये पाबंदी "सच को दबारह है।

अगस्त महीने के बाद की स्थिति पर एमनेस्टी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कश्मीर में पत्रकारों द्वारा सामना किए जाने वाले सुरक्षा बलों के हमले और धमकियों ने अगस्त 2019 से कश्मीर में होने वाली घटनाओं की रिपोर्टिंग और जांच करने में उनकी स्वतंत्रता को बुरी तरह प्रभावित करता है

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest