Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मन की असली बात : युवाओं के साथ

"मैं भी कभी युवा था। अगर उम्र नहीं बढ़ती तो मैं आज भी युवा ही रहता। वैसे तो मैं हमेशा ही युवा रहना चाहता था पर मुख्यमंत्री बनना था, प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए उम्र बढ़ानी पड़ी।"
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy : Satyaday

(डिसक्लेमर : इस संबोधन/आलेख का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से कोई संबंध नहीं हैं। अगर आपको ऐसा लगे तो इसे महज़ संयोग मात्र समझें : लेखक)

मेरे प्यारे युवा साथियों। इस बार मैं "मन की असली बात" युवाओं के साथ करना चाहता हूं। हमारे देश में बहुत सारे युवा हैं। और उनके मत भी बहुत अधिक हैं। इस लिए उनसे मन की बात करना बहुत ही जरूरी है। बताया जाता है कि हम युवाओं की संख्या में विश्व में सबसे अग्रणी देश हैं। मैं भी कभी युवा था। अगर उम्र नहीं बढ़ती तो मैं आज भी युवा ही रहता। वैसे तो मैं हमेशा ही युवा रहना चाहता था पर मुख्यमंत्री बनना था, प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए उम्र बढ़ानी पड़ी।

tirchi najar after change new_8.png

युवा मित्रों, आपके वोट सबसे ज्यादा हैं और हम राजनेता मनुष्य से अधिक वोट पर ध्यान देते हैं, इसलिए युवा मतदाताओं पर मैं विशेष ध्यान दे रहा हूँ। पिछले पांच वर्षों में मैंने युवाओं के लिए बहुत सारी स्कीमें निकाली हैं। जैसे खड़े हो जा (Stand up) इंडिया, मार डाल (SKill) इंडिया, शुरू हो जा (Start up) इंडिया। अगर आप लोगों ने एक बार और मौका दिया तो और भी स्कीम शुरू करूंगा जैसे दौड़ जा (Run) इंडिया, बैठ जा (sit down) इंडिया, लेट जा (Lie down) इंडिया। यह भी सच है कि पांच वर्ष पहले मैंने युवाओं के लिए हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था। पर युवाओं को किस चीज की अधिक आवश्यकता है, यह मुझे प्रधानमंत्री बनने के बाद समझ आया।

प्यारे युवा लोगों, प्रधानमंत्री बनने के बाद मुझे समझ में आया कि युवाओं को पढ़ाई और रोजगार से अधिक आवश्यकता है धर्म की और धर्म की राजनीति की। मेरा उदाहरण सामने ही है। मैं स्वयं धर्म और राजनीति के मेल से ही इतना ऊपर पहुंच गया हूं। मैं तो स्वयं भी अधिक पढ़ा लिखा नहीं था और न ही मैंने कोई बड़ा रोजगार किया। पर फिर भी मैं, आप जानते ही हैं कहां से कहां तक पहुंच चुका हूं। अतः मुझे यही ठीक लगा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में मौके धीरे धीरे घटाये जायें और नये मौके पैदा किये जायें। हमने शिक्षा का बजट साल दर साल कम किया। आखिर आप युवा लोग पढ़ें ही क्यों। भाइयों और बहनों, पढ़ लिख कर क्या कर लोगे भई। तलने तो पकोड़े ही हैं। बस थोड़ा बहुत काम चलाऊ पढ़ लिख लें। थोड़ा जमा घटा, थोड़ा गुणा भाग। दस्तखत कर लें, कुछ कल्याण पत्रिका और राम चरित मानस के दोहे चौपाई पढ़ लें। जो युवा अधिक पढना चाहें तो  बस इतना भर पढ़ लें कि गीता पढ़ समझ सकें। दुनियादारी आ जाये बस। इससे ज्यादा पढ़ाई लिखाई अब मैंने किसी भी काम की रहने नहीं दी है। और जहां तक रोजगार की बात है, उसके लिए मेरी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से हाथ झाड़ लिए हैं। रोजगार के लिए, भाइयों और बहनों, आप चाय बनाना सीख लें, पकौड़े तलना सीख लें, पंक्चर लगाना सीख लें। आपके अपने रोजगार की समस्या भी समाप्त होगी, दो और लोगों को भी नौकरी दोगे।

तो युवा भाईयों और बहनों, मैं तो स्वयं सातवीं कक्षा तक ही पढ़ा था। वह तो मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने के बाद मुझे लगा कि कुछ अधिक पढ़ा लिखा दिखना चाहिए। इसलिए बी.ए, एम.ए कर लिया, "एंटायर पोलिटिकल साइंस" में। वह भी प्रधानमंत्री बनने के बाद, बैक डेट में। आप सोचिये, जिस देश में बैक डेट में बैंक ड्राफ्ट तक नहीं बन सकता उसी देश में मैं बैक डेट में बी.ए, एम.ए की डिग्री और मार्कशीट बनवा सकता हूँ। तो मेरे नौजवान भाइयों और बहनों, मुझे आप युवाओं को भी अपने जितना ही समर्थ बनाना है। आप भी जो भी कुछ चाहें कर सकें। चाहें तो बैक डेट में भी।

तो मेरे युवा साथियों, इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए आप सब भी धर्म के काज में लगिये। राजनीति में मन लगाइए। धर्म और राजनीति का घालमेल पकाइये। आपको अंदाजा भी नहीं है कि आप कहाँ तक पहुंच सकते हैं। इसीलिए मैंने कोशिश की है, और बहुत कुछ हद तक सफल भी हुआ हूं कि आज के युवा पारंपरिक तरीके के रोजगारों की बजाय धर्म के काम में लगें। राम मंदिर के निर्माण की सोचें। हिन्दू मुसलमान करें। गौरक्षा करें। लव जिहाद रोकें। जो फील्ड में काम न कर पायें, व्हाट्सएप पर करें। 

युवा मित्रों, आप सब समझदार हैं। मुझे देश को बहुत ऊपर पहुंचाना है। जगत गुरु बनाना है। जगत गुरु बनाना है, न शिक्षा के क्षेत्र में, न विज्ञान के क्षेत्र में। और न ही चिकित्सा के क्षेत्र में। इन क्षेत्रों में तो हम सदियों पहले ही जगत गुरु बन चुके हैं। जगत गुरु बनाना है धर्म के क्षेत्र में। तो हे युवा मित्रों, आप सब भगवा धारण कर धर्म के क्षेत्र में कूद पड़ें। पढ़ाई और रोजगार की चिंता खत्म। सम्मान भी मिलेगा सो अलग। साधु जी महाराज, संत महाराज, योगी जी और जोगी जी जैसे संबोधनों से पहचाने जाओगे। राजनीति में भी महत्वपूर्ण माने जाओगे।

नेता जी कहिन : तो युवा भाइयों और बहनों, पढ़ाई और रोजगार को भूलकर धर्म के काम में लग जाओ। इसमें नाम और दाम दोनों मिलेगा। देश को जगत गुरु भी तो बनाना है न। पर हां, इस बार भी प्रधानमंत्री मुझे ही बनाना है। वोट मुझे ही देना है।

इसे भी पढ़ें मन की असली बात : चौकीदार भाइयों के साथ

मन की असली बात : फ़ौजी भाइयों के साथ

"मन की असली बात"

(लेखक पेश से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest