Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शुरू हुआ महापड़ाव : मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ 1 लाख़ मज़दूर दिल्ली में जमा हुए

तीन दिवसीय महापडाव ( महा धरना ) दिल्ली में शुरू हो चुका है जिसके ज़रिये मज़दूर वर्ग अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है

लगभग एक लाख मज़दूर मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों से लड़ने का संकल्प लेकर पूरे भारत से आये हैं और संसद मार्ग पर इकठ्ठा हो गए हैं. खेत मजदूर , दिहाड़ी मजदूर , आंगनवाडी कार्यकर्ता , रक्षा कर्मी , पब्लिक सेक्टर के कर्मचारी और अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोग विरोध के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.   

तीन दिवसीय महापडाव ( महा धरना ) दिल्ली में शुरू हो चुका है जिसके ज़रिये मज़दूर वर्ग अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है . लेकिन  कॉर्पोरेट  मीडिया  ने मजूदरों के इस महापड़ाव को अभी तक बहुत कम कवरेज दिया  है.  9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक बड़े स्तर पर  धरने दिए जाने का कार्यक्रम है.

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest