Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुरा चुनावः CPM नेताओं को जीत की उम्मीद, BJP-IPFT में गठबंधन

विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हिमंत बिस्वा सरमा ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ आईपीएफटी के गठबंधन की पुष्टि की है। सत्तारूढ़ सीपीएम नेताओं ने सरमा पर आरोप लगाया कि वह वोटरों में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं।
tripura bjp

के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी। आगामी चुनाव के लिए दोनों पार्टियों में सीटों का बटवारा भी हो गया है। जहां एनसी देबबर्मा के नेतृत्व वाली आईपीएफटी सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हो गई है वहीं बीजेपी51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि राज्य में 18 फरवरी को चुनाव होना निर्धारित है। दूसरी तरफ माना जा रहा है कि राजेश्वर देबबर्मा की अगुआई वाली आईपीएफटी कांग्रेस पार्टी के साथ हाथ मिलाने पर विचार कर रही है। बीजेपी और आईपीएफटी के बीच इस गठबंधन से ज़ाहिर है कि बीजेपी त्रिपुरा में अलगाववादी कार्ड खेल रही है क्योंकि आईपीएफटी की पुरानी मांग एक अलग जनजातीय राज्य त्वीपरालैंड के गठन की रही है।

 

 

त्रिपुरा में पार्टी के नए गठबंधन के लिए बीजेपी के राज्य के चुनाव प्रभारी और असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अहम भूमिका है।

 

अभी तक त्रिपुरा में बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करते हुए सरमा कई विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में बने रहे। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सरमा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह चुनाव के बाद माणिक सरकार को बांग्लादेश भेज देंगे। हालांकि इस तरह का विवाद उनके लिए कोई नया नहीं हैं। पिछले साल सरमा ने एक विवादित बयान में कहा था "कैंसर की बीमारी पाप करने का नतीजा है"। उन्होंने ये बयान शिक्षकों को संबोधित करते हुए दिया था जिसके बाद देश भर के विद्वानों और नेताओं ने उनके इस बयान की आलोचना की थी।

 

बता दें कि हिमंत बेस्वा सरमा साल 2016 में असम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। वे नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलाइंस के संयोजक हैं और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार भी हैं।

उधर सत्तारूढ़ सीपीआई(एमके नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरमा मतदाताओं में भय का माहौल पैदा कर गुमराह करने वाली राजनीति का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाक़ात के दौरान चुनाव के समय अधिक संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने का आग्रह किया है।

ज्ञात हो कि 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इस चुनाव में सीपीआई(एमको सबसे ज़्यादा 49 सीट जबकि कांग्रेस को 10 और सीपीआई को मात्र एक सीट मिला था। हालांकि पिछले साल सात विद्यमान विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थें जिसके बाद बीजेपी को राज्य विधानसभा में विपक्ष का दर्जा मिला था। बता दें कि सीपीआई (एमवर्ष1993 से त्रिपुरा में सत्ता पर काबिज है।

सीपीएम के राज्य सचिव बिजन धर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता कॉर्पोरेट फंडिंग का इस्तेमाल कर अन्य राज्यों से अपने कैडर की यहां तैनाती कर रहे है। धर ने आगे कहा कि इस चुनाव में बीजेपी जितना भी प्रयास कर ले वह जीत नहीं पाएगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस चुनाव में सीपीएम की जीत निश्चित है। नई दिल्ली में 14 जनवरी को बीजेपी नेताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसएअजित डोभाल के बीच राजनीतिक रणनीति पर कथित बैठक के बाद अपनी प्रतिक्रिया में धर ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग से आग्रह किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे एक पत्र में धर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने राजनीतिक उद्देश्य के लिए एनएसए को शामिल करके नियमों का उल्लंघन किया है। धर ने कहा कि उन्होंने इसके लिए सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होंगे। तीनों राज्य के चुनाव परिणाम मार्च को घोषित किए जाएंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest