Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लोकसभा चुनाव 2024 : NDA को बहुमत लेकिन BJP को भारी नुक़सान

समाचार लिखे जाने तक शाम छह बजे तक बीजेपी को कुल 241 सीट मिलती दिख रही है जिसमें 45 सीटों पर जीत की घोषणा कर दी गई है।
elections

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती अभी जारी है। अब तक के रूझानों के मुताबिक एनडीए को बहुमत हासिल हो गया लेकिन बीजेपी 272 का जादुई आंकड़ा छूने में पिछड़ती दिख रही है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक शाम छह बजे तक बीजेपी को कुल 241 सीट मिलती दिख रही है जिसमें 45 सीटों पर जीत की घोषणा कर दी गई है। वहीं कांग्रेस को कुल 98 सीट मिलती दिख रही है जिसमें 15 सीटों पर जीत की घोषणा कर दी गई है।

वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1.52 लाख वोटों से जीत दर्ज कर ली है। इस सीट से कांग्रेस के अजय राय हार गए हैं। वहीं रायबरेली और वायनाड सीट से राहुल गांधी ने बड़े अंतर से आगे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पीछे चल रही हैं।

उधर उत्तर प्रदेश में BJP के प्रदर्शन की बात करें तो मोदी-योगी के मैजिक के सामने पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जबकि कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन काफी बेहतर किया है। रूझानों के मुताबिक बीजेपी का "अबकी बार 400 पार" नारा बेअसर होता दिख रहा है।

मतगणना के दौरान बीजेपी को रुझानों में भारी नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर बड़ा उलटफेर दिख रहा है। एनडीए 37 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर लीड कर रहा है। बीजेपी 36, समाजवादी पार्टी 33 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है। प्रदेश में 80 में 80 सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी के लिए सीटों में गिरावट अप्रत्याशित रही।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest