Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र: हैप्पी न्यू ईयर सरकार जी!

एक व्यंग्यकार के लिए नव वर्ष के अवसर पर व्यंग्य लिखते हुए शुभकामनाएं देना बहुत ही मुश्किल काम है। यह इतना ही मुश्किल काम है जितना मुश्किल काम है सरकार जी के लिए कुछ भी करना।
cartoon
प्रतीकात्मक तस्वीर। कार्टून साभार: मंजुल

हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी न्यू ईयर 2022। सभी मित्रों को, सभी सुधीजनों को, सभी पाठकों को मेरी ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं।

एक व्यंग्यकार अपने पाठकों को शुभकामनाएं दे तो कैसे दे। कवि हो तो नववर्ष पर कोई नई नवेली कविता लिख सकता है। कोई लेखक हो तो नववर्ष की संभावनाओं पर लेख लिख सकता है, पुराने वर्ष का लेखा जोखा लिख सकता है। सरकार हो तो अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकती है, और उपलब्धियों पर गर्व भी कर सकती है। और विरोधी हों तो सरकार की कमियां निकालते हुए आने वाले वर्ष की बधाइयां दे सकते हैं। पर एक व्यंग्यकार के लिए नव वर्ष के अवसर पर व्यंग्य लिखते हुए शुभकामनाएं देना बहुत ही मुश्किल काम है। 

यह इतना ही मुश्किल काम है जितना मुश्किल काम है सरकार जी के लिए कुछ भी करना। सरकार जी के लिए कुछ भी करना बहुत ही मुश्किल काम है। सरकार जी जो कुछ करते हैं, उसके लिए तो उनकी आलोचना होती ही है, जो नहीं करते हैं, उसके लिए भी उन्हें आलोचना झेलनी पड़ती है। वास्तव में ही सरकार जी बनना बहुत ही मुश्किल काम है।

सरकार जी अपना सब कुछ छोड़ कर, अपना बसा बसाया घर बार छोड़कर, सरकार जी बनने आए। ऐसा मैं नहीं, सरकार जी बार बार स्वयं कहते हैं। सोचो जरा, सरकार जी सरकार जी बनने से पहले कितनी एशो आराम की जिंदगी जीते थे। घर में उनके नीचे सैकड़ों नौकर चाकर थे, दसियों कारों का बेड़ा खड़ा रहता था। और तीन चार तो हवाई जहाज ही खड़े रहते थे। और अब सरकार जी सरकार जी बनकर कितनी बेचारगी की जिंदगी जी रहे हैं। अब जाकर, सात साल बाद अपने लिए बामुश्किल पंद्रह करोड़ रुपए की एक साधारण सी कार का इंतजाम कर पाए हैं। और एक हम हैं कि सरकार जी की आलोचना किए जाते हैं।

सोचो जरा, सरकार जी बनना कितना मुश्किल काम है। सरकार जी जो करते हैं उसकी तो आलोचना होती ही है, जो नहीं करते हैं उसकी भी आलोचना होती है। अब नोटबंदी की तो उसकी तो आलोचना हुई ही, रोजगार नहीं दे पाए तो उसकी भी आलोचना हो रही है। जीएसटी लागू किया तो उसकी बुराई तो होती ही रहती है कि ढंग से लागू नहीं किया, अभी तक फेरबदल किये जा रहे हैं। और जीडीपी नहीं बढ़ा पाए तो उसका दंश भी झेलना पड़ रहा है। यह अजीब बात है जो करो उसकी भी आलोचना हो और जो ना करो उसकी भी आलोचना झेलो।

अब कोरोना काल में ही देखो, पीएम केयर्स फंड बनाया तो उसकी आलोचना हुई। और जब पीएम केयर्स फंड का हिसाब ही नहीं दिया तो उसकी भी आलोचना। जल्दबाजी में लोगों को लॉकडाउन कर दिया तो उससे भी लोगों को चैन नहीं और बेड और ऑक्सीजन नहीं दिये तो उसकी इतनी आलोचना हुई कि पूछो ही मत। मतलब सरकार जी को किसी भी तरह चैन नहीं। न काम करने पर और न काम न करने पर। सरकार जी ने जब श्मशान घाटों को अच्छा, सुविधा संपन्न बनाने की बात की तो लोगों ने वोट तो दे दिया पर जब उन नये बनवाये गये सुविधा संपन्न श्मशान घाटों पर सरकार जी लाइन लगवाने लगे तो लोगों में हाहाकार मच गया।

सरकार जी बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं। पूजा अर्चना भी करते हैं। सरकार जी की आलोचना तब भी हुई जब उन्होंने केदारनाथ में कैमरे के सामने ध्यान लगाया और तब तो और भी अधिक हुई जब लाखों लोगों के कोरोना से मरने का ग़म समाप्त होने से पहले ही काशी विश्वनाथ में कैमरों के सामने पूजा पाठ किया। जो किया उसकी तो आलोचना हुई ही, पर जो नहीं किया उसकी भी आलोचना तब हुई जब सरकार जी ने हरिद्वार में हुई धर्म संसद में दिए गए भाषणों की आलोचना नहीं की।

पर हम तो बात नववर्ष पर शुभकामनाओं की कर रहे हैं। हमारी सरकार जी को नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं। शुभकामनाएं हैं कि वे ऐसे काम करें जिन्हें करने पर आलोचनाएं न हो। और ऐसे काम जरूर करें जिनके नहीं करने पर उनकी आलोचना हो। और हम जनता को नववर्ष पर यह शुभकामना है कि सरकार जी में यह बदलाव आ जाये कि वे हम जनता भले के लिए ही काम करें।

उम्मीद है वर्ष 2021 से सरकार जी ने और हमने कुछ सीखा हो और 2022 में हमें वर्ष इक्कीस जैसा दौर देखने को न मिले। हम सब अपनों में, अपनों के साथ खुश और स्वस्थ रहें। 2022 के लिए मेरी यही शुभकामनाएं हैं।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest