मज़दूर सरकार बनाते भी है, गिराते भी!
देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज मज़दूरों, किसानों और कर्मचारियों ने हड़ताल की. हड़ताल का ख़ासा असर औद्योगिक शहरों में देखा गया जहाँ काम पूरी तरह ठप रहा. प्रदर्शनकारी मज़दूरों की माँग थी कि सरकार श्रम क़ानूनों से छेड़छाड़ कर उन्हें उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित करना चाहती है.
देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज मज़दूरों, किसानों और कर्मचारियों ने हड़ताल की. हड़ताल का ख़ासा असर औद्योगिक शहरों में देखा गया जहाँ काम पूरी तरह ठप रहा. प्रदर्शनकारी मज़दूरों की माँग थी कि सरकार श्रम क़ानूनों से छेड़छाड़ कर उन्हें उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित करना चाहती है. साथ ही, उनकी माँग थी की सरकार नागरिकता संशोधन क़ानून जैसे असंवैधानिक क़ानून को तुरंत निरस्त करे.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।