Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' को ऑस्कर, भारतीय महिला आंदोलन का सम्मान

'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' को मिला ऑस्कर अवार्ड अगर भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाने में योगदान करता है तो निश्चित ही ये पूरे देश के लिए एक उपलब्धि होगी।
OSCAR, period. end of sentence

भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ा है। भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है। ये पुरस्कार इस मुहिम को आगे बढ़ाने में योगदान करता है तो निश्चित ही ये पूरे देश के लिए एक उपलब्धि होगी।

पीरियड/माहवारी, सेनेटरी नैपकिन या पैड की बात करना आज भी हमारे देश में सहज नहीं है। गांवों में तो बिल्कुल नहीं। हमारे पितृसत्तात्मक समाज में इसे लेकर आज भी बहुत सी बंदिशें और भ्रम हैं। आज भी हमारे देश में बड़ी महिला आबादी माहवारी के दिनों में कपड़े का ही इस्तेमाल करती है। जिससे उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि ये प्राकृतिक जैविक क्रिया कई जगह इतनी बड़ी समस्या बन गई कि लड़कियों को स्कूल तक जाना छुड़ा दिया गया। ये 16वीं या 18वीं सदी की बातें नहीं हो रहीं। ये 21वीं सदी की बातें हो रही हैं। महिला आंदोलन की वजह से इसमें काफी बदलाव तो आया है लेकिन अभी बहुत काम की ज़रूरत है।

इसी को लेकर तमिलनाडु के कोयम्बतूर के अरुणाचलम मुरुगनाथम ने एक सस्ती मशीन बनाने का सपना देखा था और उसे फिर साकार किया और आज उसी लड़ाई को

आगे ले जा रही हैं देशभर की तमाम औरतें। इसी कड़ी में शामिल है सामाजिक संस्था एक्शन इंडिया। जिसके प्रयासों से हापुड़ की महिलाओं को जोड़कर सबला समिति बनाई गई और महिला समानता और सशक्तिकरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी के तरत तमाम अन्य लोगों के सहयोग से हापुड़ के गांव काठीखेड़ा में पैड बनाने की एक मशीन स्थापित कर महिलाओं को स्वरोजगार और सस्ता पैड उपलब्ध कराने का काम शुरू हुआ। आज हापुड़ के दो गांवों में ऐसी दो मशीनें काम कर रही हैं। और गांव की महिलाएं खुद पैड बनाकर उसे इस्तेमाल भी कर रही हैं और बेच भी रही हैं। इसी पूरे काम को कैमरे में कैद कर फिल्म बनाई गई और नाम दिया गया ‘पीरियड,एंड ऑफ सेन्टेंस’ (Period. End of Sentence), जिसे सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर से नवाजा गया है।

इस पुरस्कार के लिए 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' का मुकाबला 'ब्लैक शीप', 'एंड गेम', 'लाइफबोट' और 'ए नाइट एट द गार्डन' के साथ था। 
फिल्म का सह-निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है। ईरानी-अमेरिकी फिल्मकार रेका जेहताबची (Rayka Zehtabch) ने इसका निर्देशन किया।

फिल्म का निर्माण लॉस एंजेलिस के ओकवुड स्कूल के विद्यार्थियों के एक समूह और उनकी शिक्षिका मेलिसा बर्टन द्वारा स्थापित द पैड प्रोजेक्ट द्वारा किया गया है। 
फिल्म को फेमिनिस्ट मेजॉरिटी फाउंडेशन (Feminist Majority Foundation) का समर्थन रहा।
इस पुरस्कार को लेने के लिए रेका जेहताबची और बर्टन मंच पर पहुंची। 
रायका जेहताबची ने कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मासिक धर्म पर बनीं फिल्म को ऑस्कर मिला है।"
इस जीत से उत्साहित मोंगा ने ट्वीट कर कहा, "हम जीत गए। हमने सिखिया को नक्शे पर उतार दिया है।"
बर्टन ने यह पुरस्कार अपने स्कूल को समर्पित करते हुए कहा, "इस परियोजना का जन्म इसलिए हुआ क्योंकि लॉस एंजिलिस के मेरे विद्यार्थी और भारत के लोग बदलाव लाना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं इस पुरस्कार को फेमिनिस्ट मेजोरिटी फाउंडेशन, पूरी टीम और कलाकारों के साथ साझा करती हूं। मैं इसे दुनिया भर के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ साझा करती हूं।"

इसी फिल्म के असल किरदार स्नेह और सुमन जिन्होंने पूरे गांव की महिलाओं की कहानी का प्रतिनिधित्व किया और संस्था एक्शन इंडिया की चेयरपर्सन गौरी चौधरी और कैंपेन कॉर्डिनेटर सुलेखा सिंह एवं अजयादीप अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुए अवार्ड समारोह में शामिल हुए।

न्यूज़क्लिक ने पिछले दिनों इस फिल्म के मुख्य किरदारों से इस फिल्म और उनके असल जीवन की चुनौतियों और काम पर बात की।

देखिए वीडियो :-

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest