Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सोने की बढ़ती क़ीमत और केंद्रीय बैंकों की अधिक ख़रीदारी!

दुनिया की अर्थव्यवस्था का सीधा सरोकार सोने की क़ीमत से है। जब भी आर्थिक हालात थोड़ा सुस्त होते हैं तो लोगों का रुख बाकी निवेशों से हटकर सोने की ख़रीद की ओर हो जाता है।
gold
image courtesy: Moneycontrol

भारत में सोने का आकर्षण पुराना है। हमारी संस्कृति में सोने को इज़्ज़त और स्टेट्स सिम्बल के तौर पर देखा जाता है। त्योहारों से लेकर शादी-ब्याह में अक्सर ही इसकी मांग बढ़ जाती है। अगर बाज़ार में इस वक्त सोने की कीमतों पर नज़र डालें तो निश्चित ही आग लगी हुई है। भारतीय बाजार में सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर (38,470 प्रति दस ग्राम) पहुंच चुकी हैं। लेकिन इस समय सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया में भी सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बीते छह सालों के सर्वोच्च स्तर पर हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि दुनिया में सोने की मांग अचानक क्यों बढ़ गई है? यूं तो सोना हमेशा से एक सुरक्षित निवेश रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में निवेशकों ने सोने में निवेश के मुकाबले इक्विटी और अन्य चीजों में निवेश को ज्यादा महत्व दिया है। इसका एक कारण इन निवेशों में ज्यादा रिटर्न मिलना है। अगर विश्व की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को देखें तो ये बात काफी हद तक सही भी लगती है, आज का निवेशक ज्यादा जोखिम लेने से हिचकता नहीं है। लेकिन इस सबके बावजूद दुनिया की अर्थव्यवस्था का सीधा सरोकार सोने की कीमत से है। ऐसे में जब भी आर्थिक हालात थोड़ा सुस्त होते हैं तो लोगों का रुख बाकी निवेशों से हटकर सोने की खरीद की ओर हो जाता है।

आज के मौजूदा हालात में यदि सोने की बढ़ती कीमतों को देखें तो इसकी मुख्य वजह दुनिया के आर्थिक हालात ही हैं। इस समय चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने भी आर्थिक अनिश्चिताओं को बढ़ा दिया है। ईरान को लेकर अमेरिका आक्रामक रुख अख्तियार करने के मूड में नज़र आ रहा है, जिसके चलते रूस भी अपने कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है। उधर, आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने अपने हालिया आकलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को पहले से कम कर दिया है। जिसके चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में निवेशकों का मुनाफा कम हुआ है।

अगर भारत की बात करें, तो यहां पिछले एक साल से शेयर बाजार और म्यूचअल फंड जैसे निवेशों में रिटर्न बेहद कम रहा है। कर्ज़ बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर लौट रहे हैं। मांग और पूर्ति पर आधारित सोने की कीमत बढ़ती मांग के साथ बाजार में बढ़ रही है।

वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार शिशर सिन्हा ने न्यूज़क्लिक को बताया कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाज़ार में मंदी के हालात हैं, भारत सहित दुनिया के कई बड़े देशों के केंद्रीय बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है और सोने के सुरक्षित निवेश की ओर रूख किया है। जब भी निवेशक अन्य निवेशों में सुस्ती या मंदी के हालात देखता है तो वो सोने में निवेश शुरू कर देता है। उन्होंने आगे बताया कि भारत में अभी त्योहारों का माहौल है, अभी सोने की कीमतों में और इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।

पंजाब विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे श्रीनाथ जैन ने न्यू़ज़क्लिक को जानकारी दी कि सोने के भाव ने कई सालों बाद उछाल पकड़ा है और फिलहाल इसके घटने के कोई आसार नहीं है। चीन-अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के चलते अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर भारी टैक्स लगा दिया है। ऐसे में चीन क्या कदम उठाता है, इस पर भी दुनिया की नज़रें टिकी हुई हैं। यानी हम आसान भाषा में अगर इसे समझें तो जैसे-जैसे दुनिया की अर्थव्यवस्था में नरमी के संकेत बढ़ेंगे, दुनिया के केंद्रीय बैंकों अपना स्वर्ण भंडार बढ़ाना शुरू कर देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, सुरक्षित निवेश और अमेरिकन डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए आम निवेशकों के साथ दुनिया के कई सेंट्रल बैंक भी सोने की अपनी खरीद को लगातार बढ़ा रहे हैं। ज्यादातर देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को अमेरिकी डॉलर में रखते हैं। कोई देश अपनी मुद्रा खर्च कर डॉलर लेता है, ऐसे में अगर डॉलर मजबूत होता है या उस देश की मुद्रा कमजोर(अवमूल्यन) होती है तो उसे डॉलर की खरीद करने में या अन्य देनदारियां डॉलर में चुकाना खासा महंगा पड़ता है। इसके बदले सोने के पर्याप्त भंडारण की स्थिति में केंद्रीय बैंक सोने को मुद्रा में बदलकर अपनी देनदारियां चुका सकता है। इससे डॉलर पर आत्मनिर्भरता भी घटती है और सोने के दामों में अपेक्षाकृत स्थायित्व के कारण नुकसान भी कम होता है।

गोल्ड कॉउंसिल के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में कई केंद्रीय बैंक बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं। पूरी दुनिया के सेंट्रल बैंक2019 की पहली छमाही तक 374.1 टन सोना खरीद चुके हैं। केंद्रीय बैंकों ने इस साल अब तक जो 374.1 टन सोना खरीदा है उसमें से 224.4 टन साल की दूसरी तिमाही में खरीदा गया है।

अगर मौजूदा हालात को देखा जाए तो अमेरिका से व्यापारिक तनाव के चलते चीन पिछले काफी दिनों से अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता और उसके दबदबे को कम करने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि चीन ने 2019 के पहले सात महीनों में करीब 85 टन सोने की खरीद की है।

वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल के मुताबिक, 2019 में सोने की जो कुल मांग रही है, उसमें से 16 फीसदी केंद्रीय बैंकों की ओर से रही है। तुर्की, कज़ाकिस्तान, चीन और रूस के सेंट्रल बैंक सोने के चार सबसे बड़े खरीददार हैं। जहां चीन तात्कालिक आर्थिक वजहों से और रूस सामरिक वजहों से सोने की खरीद कर रहा है, तो वहीं तुर्की और कज़ाकिस्तान जैसे देश डॉलर के मुकाबले अपनी मुद्रा को गिरने से रोकना चाहते हैं। भारत के रिजर्व बैंक ने भी 2019 के वित्तीय वर्ष में सोने की खरीद बढ़ाई है और अब आरबीआई का स्वर्ण भंडार दुनिया के सेंट्रल बैंकों में दसवें नंबर पर आ चुका है।

आंकड़ों के अनुसार दुनिया के शेयर बाजारों में फिलहाल आर्थिक मंदी के हाल हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में सोने की खरीद बढ़ने के साथ ही इसकी कीमतों में गिरावट के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest